Advertisment

Qualities Of Good Friends: दोस्ती में कौन से गुण होने चाहिए?

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Friendship

जन्म से हमें बहुत से रिश्ते मिलते है जैसे माँ-बाप, भाई, बहन और दादा-दादी लेकिन इन सब में से एक रिश्ता जो हम बनाते है वे दोस्ती का रिश्ता है।यह रिश्ता बहुत अनमोल होता है लेकिन कई बार दोस्ती को बचाने के लिए अपनी सेल्फ़-रिस्पेक्ट का भी ध्यान नहीं करते है।आज हम आपको बताएँगे दोस्ती से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आपकी दोस्ती में होनी चाहिए-

Advertisment

Qualities Of Good Friends: दोस्ती में कौन से गुण होने चाहिए?

1. आपको जज ना करें

दोस्त ऐसा हो जो आपको जज ना करें जिसको आपके रंग, परिवार, दिख आदि से कोई फ़र्क़ ना हो जो आपको किसी बात से नीचा ना दिखाए। आप वीगन हो और उसे बटर चिकन पसंद हो फिर भी आपकी दोस्ती पक्की हो। आप एक दूसरे को इस बात पर जज ना करें। उसकी आप अमीर हो या गरीब इस बात से फ़र्क़ ना पढ़े।सही और सच्चा दोस्त वही जो आपकी कमियों  या आपकी उससे अलग पसंद होने पर आपको जज ना करें।

2. ज़रूरी नहीं हर बार बात ही हो

ऐसा बिल्कुल नहीं दोस्ती में सिर्फ़ बात ही हो।जब आप एक-दूसरे को मिलें आप बात ही करें। आप एक दूसरे के साथ शांति से भी समय बिता सकते है।आप 10 दिन या महीने के बाद भी उससे बात करें फिर भी आपकी दोस्ती में कोई फ़र्क़ ना हो। आप एक दूसरे को बिना बोले समझ ले।

Advertisment

3. माफ़ करने की क्षमता 

आपकी दोस्ती इतनी तो पक्की होनी चाहिए कि आप अपने दोस्त को माफ़ करदें। अगर उससे कोई ग़लत चीज़ और बात हो गई हो तो आप उसका मज़ाक़ या उसे गिल्टी फ़ील ना करवाए।आप उसे माफ़ करें और उसे समझाएँ कि आगे वह उस काम ना करें।

4. उम्मीद कम रखना

जितना आप अपने से दोस्त कम उम्मीद रखोगे उतनी ही दोस्ती आपकी अच्छी होगी। अगर आप कहीं जा रहे हो तों आप अपने दोस्त से उम्मीद ना रखो क्योंकि हो सकता यहाँ आप जा रहे हो वे जगह उसे पसंद हो ना हो या फिर उसे जाने का मन ना हो।अगर आप अपने दोस्त से ज़्यादा उम्मीद रखोंगे तो बाद में जब वे टूटेगी तों दुःख आपको ही लगेगा । इससे रिश्ता आपका ही ख़राब होगा।इसलिए आप कभी भी ज़्यादा उम्मीद ना रखे।

5. आपकी ग़लतियों को बढ़ावा ना दे

सही दोस्त आपका वो ही हैं जो आपकी ग़लतियों को बढ़ावा ना दे। अगर आप किसी ग़लत आदत शिकार हो गए तो वह आपको यह ना कहे ना कहे कि इतना तो चलता है। अब नहीं करना तो कब करना हैं। आपको समझाए कि यह तेरे लिए सही नहीं है।

friendship
Advertisment