Advertisment

Menstruation: आखिर क्यों लोग कर रहे हैं फ्री ब्लीडिंग का प्रचार?

फ्री बिल्डिंग का मतलब होता है कि पीरियड के दौरान किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करना और ब्लड के प्रवाह को ना रोकना। आइए जानते हैं क्यों करते हैं लोग फ्री ब्लीडिंग और इससे जुड़ी बातें इस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Delay In Periods

Periods

Menstruation: मेंस्ट्रुएशन के समय हम ना जाने कितने ही प्रोडक्ट का यूज करते हैं फिर चाहे वह सैनिटरी पैड्स हो या टेंपोन। क्या आपने कभी सोचा है कि यदि हम इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही ना करें तो? फ्री ब्लीडिंग में ऐसा ही होता है। फ्री बिल्डिंग का मतलब होता है कि पीरियड के दौरान किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करना और ब्लड के प्रवाह को ना रोकना। आइए जानते हैं क्यों करते हैं लोग फ्री ब्लीडिंग और इससे जुड़ी बातें इस ब्लॉग के जरिए

Advertisment

आखिर क्यों लोग कर रहे हैं फ्री ब्लीडिंग का प्रचार

असल में फ्री ब्लीडिंग का इस्तेमाल महिलाएं पीरियड्स को एक टैबू टॉपिक से हटाने और उसे नॉर्मलाईज करने के लिए कर रही हैं। उनका मानना है की Periods के दौरान ब्लड प्रवाह को एक साधारण रूप से ही देखा जाना चाहिए और उसे किसी भी प्रकार से stigmatise नहीं करना चाहिए। फ्री बिल्डिंग का इस्तेमाल महिलाएं अपने कंफर्ट को जताने के लिए भी कर रही हैं क्योंकि पीरियड्स के दौरान उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट बहुत ही अनकंफरटेबल रहते हैं। 

Advertisment

क्या Free Bleeding सेफ है ?

समझा जाता है कि फ्री ब्लीडिंग के दौरान हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जाता परंतु ऐसा नहीं है आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखना होता है और यह बिल्कुल हाइजीनिक बन जाता है। एक बड़ा प्रश्न यह है कि क्या यह असल में सेफ है उसका उत्तर है नहीं। फ्री बिल्डिंग के दौरान ब्लड में एचआईवी (HIV) और न जाने कितने ही प्रकार के इंफेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं।

फ्री ब्लीडिंग करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Advertisment

1.यदि आप फ्री बिल्डिंग करने का सोच रहे हैं तो एक सुरक्षित इन्वायरमेंट में ही इसकी शुरुआत करें

2. जैसा कि हमें पता है बैठने के समय ब्लड प्रवाह बढ़ जाता है, तो बैठने के समय एक टावल का प्रयोग करें।

3. बाहर तभी निकले जब आपको बिल्कुल सेफ महसूस हो रहा हो।

Advertisment

4. फ्री बिल्डिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण चीज जिसका ध्यान रखना होता है वह है कि आप हमेशा अपने साथ एक्स्ट्रा अंडरवियर और एक्स्ट्रा कपड़े रखें करें ताकि कपड़े गंदे होने पर भी आप को रुकना ना पड़े।

Menstruation Periods HIV stigmatise Free Bleeding
Advertisment