Advertisment

क्या होना चाहिए प्रेगनेंसी के दौरान पिता का रोल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान फादर का रोल उतना ही इम्पोर्टेन्ट है जितना एक माँ का होता है इसलिए शी द पीपल का आज का ये आर्टिकल उन फ्यूचर फादर्स के लिए हैं जिनकी वाइफ प्रेगनेंट है और वो उन्हें मैन्टली और फिजिकली सपोर्ट करना चाहते है।

प्रेगनेंसी के दौरान पिता का रोल

Advertisment

आप अपने पार्टनर को सपोर्ट करते है तभी ये आर्टिकल पढ़ रहे है। प्रेगनेंसी की शुरुवात से ही माँ के बॉडी में चेंजिज़ आने लगते है , इसके साथ - साथ  इमोशनली चेंजिस भी आते है। क्रेविंग , जी मिचलाना , ओवर थिंकिंग , बार - बार टॉयलेट जाना जैसी और भी परेशानिया होने लगती है। फादर को इन सभी चेंजिस को पॉजिटिव तरीके से हैंडल करने में अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए। आइये जाने आप अगले नौ महीने अपने पार्टनर की हैल्प कैसे कर सकते है :

घर के कामो में मदद कराये 

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान माँ की तबियत में कभी भी बदलाव आ जाता है , जिसकी वजह से उन्हें घर के काम करने में दिक्कत आती है। आपको  एज़ अ रेस्पोंसिबल फादर होने के नाते उनकी हैल्प करनी चाहिए।  अगर उनकी तबियत ठीक नहीं है तो आप खुदसे ब्रेकफास्ट बना दे, घर की सफाई करदे। ऐसा करने से आपकी पार्टनर पर अकेले काम का प्रेशर नहीं पड़ेगा।

इमोशनली सपोर्ट करे

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान कई बार माँ खुदको ले के डाउट या चिंता करने लगती है , उन्हें इस बात की चिंता होती है के वो एक अच्छी माँ बन पायेगी या नहीं या बेबी के आने के बाद पार्टनर के साथ रिश्ता पहले जैसा रहेगा या नहीं। ऐसी बाते दिमाग में ना आये या अगर आये भी तो ये फादर ज़िम्मेदारी है के आप अपने पार्टनर को भरोसा दिलाये के आप दोनों मिल के सबकुछ हैंडल कर लोगे।

मेडिकल ट्रीटमेंट्स में साथ रहे

Advertisment

जब माँ डॉक्टर के पास जाती है तो कोशिश करे उसके साथ जाये हालांकि हर बार साथ जाना पॉसिबल नहीं हो पता लेकिन कम से कम माइलस्टोन अपॉइंटमेंट (अल्ट्रासाउंड के लिए, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए) के टाइम पर अपने पार्टनर साथ रहने की पूरी कोशिश करें।घर आने पर उससे पूछे "डॉक्टर ने क्या कहा ?", "रिपोर्ट्स नॉर्मल है ना ?"

तारीफ कर के सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाये

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान माँ का पेट धीरे - धीरे आगे की ओर बढ़ता है ओर वो पहले की तरह स्लिम नज़र नहीं आती। ये बात कई बार उन्हें स्ट्रेस देती  है इसलिए आपको अपने पार्टनर को ये महसूस करना होगा के वो आज भी उतनी ही सूंदर ओर प्यारी है जितनी पहले थी।

फ्यूचर प्लान डिसकस करे

Advertisment

अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताये , उसके साथ मिल के फ्यूचर प्लान बनाये बेबी के लिए जो भी सोचा है एक दूसरे से शेयर करे। उसके मन में क्या बाते चल रही है यह जानने और समझने की कोशिश करे।

पढ़िए : जानिये पोस्ट -प्रेगनेंसी वेट को कैसे कम किया जा सकता है
सेहत father's role in pregnancy प्रेगनेंसी में पिता का रोल
Advertisment