फीमेल कंडोम कैसे पहनते हैं ?

Swati Bundela
09 Feb 2021
फीमेल कंडोम कैसे पहनते हैं ? फीमेल कंडोम कैसे पहनते हैं ?
मेल कंडोम के मुकाबले में फीमेल कंडोम के बारे में अभी भी लोग कम ही जानते हैं। हालांकि देखा जाए तो फीमेल कंडोम को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है, शुरू शुरू में आपको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती हैं लेकिन जब आप रोज इसका इस्तेमाल करने लगेंगी तब आपको यह काफी नॉर्मल लगने लगेगा। (female condom hindi)

फीमेल कंडोम क्या है? (female condom hindi)


फीमेल कंडोम एक लुब्रिकेटेड पाऊच की तरह होता है जिसे vagina के अन्दर डाल सकते है। ये एक पतली, मुलायम, ढीली फिट होने वाली खोल की तरह होती है जिसके दोनो ओर रिंग बने होते है। यह स्पर्म (sperm) को vagina के अन्दर जाने से रोकता है जिससे प्रेग्नेंसी नहीं हो पाती।

यह मेल कंडोम की ही तरह एक contraceptive (गर्भ निरोधक) का काम करता है और आपको हर तरह के एसटीडी (STD) से बचाए रखता है।

फीमेल कंडोम को पहनने का सही तरीका क्या है 


स्टेप– 1: जब भी आप कंडोम खरीदें तो उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें।

स्टेप- 2: इसके पैकेट को खोलने से पहले, पैकेट को धीमे से दबाएं जिससे इसका लुब्रिकेंट पूरी तरह फ़ैल जाए। अब इस पैकेट को उसमें बताये हुए instructions के अनुसार फाड़ें।

स्टेप- 3: कंडोम लगाने के लिए आप बिल्कुल सही पोजीशन में रहें जिससे आप आसानी से vagina में डाल सकें। इसके लिए अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और दूसरा पैर ज़मीन पर फिर कुर्सी के एक किनारे पर बैठ जायें।

स्टेप– 4: जब आप सही पोजीशन में बैठ जाएँ फिर इसके इनर रिंग को खींचे। लुब्रिकेंट लगे होने के कारण कंडोम फिसल सकता है इसलिए इसे vagina में डालने से पहले उसे अच्छे से पकड़ें।

स्टेप- 5: अब कंडोम को अपनी vagina में डालें। अन्दर डालने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें।

 स्टेप- 6: सेक्स के बाद आराम से कंडोम को निकाल लें। निकालते समय कंडोम के आउटर रिंग को पकड़ें और उसे मोड़ कर बाहर निकालें।

क्यों करें फीमेल कंडोम का इस्तेमाल 


फीमेल कंडोम आज भी एक टैबू (taboo) टाॅपिक बना हुआ है लेकिन इसके कई फायदे है। यह आपको अनचाही प्रेग्नेंसी और STD से बचाता है। सेफ़ सेक्स का यह एक बढ़िया तरीका है जिसके लिये आपको अपने पार्टनर पर निर्भर नहीं होना पड़ता। और तो और आप इनका इस्तेमाल पिरियड्स और प्रेग्नेंसी के दौरान भी कर सकती हैं। यह 95% तक सेफ़ होते हैं और इन्हें आप Amazon या Flipkart से आसानी से खरीद सकती हैं। 

आप अपने लोकल pharmacy से भी खरीद सकतीं है और इसे खरीदना मेल कंडोम की तरह ही आसान है, इसके लिये कोई डॉक्टर के prescription की जरुरत नहीं होती।

फीमेल कंडोम पहनने के दौरान कुछ सावधानी



  • यदि आप कंडोम का इस्तेमाल कर रही है तो ध्यान रहे कि आपका पार्टनर कंडोम न पहनें। ऐसा करने से कंडोम फट सकता है।

  • इस बात का ध्यान रखें कि कंडोम निकलते समय सीमेन (semen) कंडोम में ही रहे, लीक न हो।

  • यदि सेक्स करते समय यह बाहर निकल जाता है तो उसे दोबारा अंदर न डाले बल्कि नए कंडोम का इस्तेमाल करें।

  • फीमेल कंडोम (female condom hindi) 100% सुरक्षित नही होता। इसे 95% सुरक्षित माना जाता है परंतु 5% मौका होता है इसके काम ना करने का।


फीमेल कंडोम एक तरीका है सेफ़ सेक्स और खुद को आत्मनिर्भर बनाने का। इसका इस्तेमाल करने से हिचकिचाएं नहीं।

पढ़िए : सेक्स से जुड़े अपने बच्चों के सवालों को मत करिये नज़रंदाज़
अगला आर्टिकल