Advertisment

Why Is Divorced Women's Love A Big Deal? जादूगर जैसी फिल्में हैं जरूरी

author-image
New Update

अगर आप भारतीय समाज से परिचित हैं तो आप जानते होंगे कि तलाकशुदा महिलाओं से क्या उम्मीदें की जाती है। तलाकशुदा महिलाओं से लोग यहां उम्मीद करते हैं कि वह बहादुर बने, आत्मनिर्भर बने और अपनी और अपने बच्चों की जिंदगी को सही ढंग से चलाएं।

Advertisment

पहले तो लोग तलाक को एक ऐसी चीज मानते थे जिसके बाद एक महिला उनके लिए बुरी हो जाती थी। लेकिन महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के कारण अब लोग महिलाओं को सपोर्ट करने लगे हैं। वह तलाक के बाद उन्हें आत्मनिर्भर बनने और बहादुर बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन अभी तक समाज में तलाकशुदा महिलाओं का अपने प्यार को दूसरा मौका देना स्वीकार नही किया जाता।

तलाकशुदा महिलाओं का अपने प्यार को दूसरा मौका देना क्यों असाधारण है?

लोग इस बात को आसानी से स्वीकार नहीं कर पाते हैं कि कोई महिला तलाक के बाद खुद को प्यार करने और उस प्यार के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करने का मौका दें। लोगों के लिए पता नहीं यह क्यों इतनी बड़ी और असाधारण बात है। जब एक पुरुष अपनी बीवी से तलाक लेकर दूसरी शादी करना या अपनी प्रेमिका के साथ घर बसाना साधारण है तो महिलाओं का यह करना असाधारण क्यों?

Advertisment

इस समाज में महिलाओं का डाइवोर्स लेना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है। अरे लोगों की तो छोड़िए खुद लड़की के माता-पिता उसे डायवोर्स ना लेकर एडजस्ट करने की सलाह देते हैं। लेकिन जब आप किस रिश्ते में खुश ही नहीं तो भला उसमें क्यों रहे?

डायवोर्स का स्टिगमा

यह ज्यादातर लव मैरिज में होता है कि परिवार वाले शादी से पहले ही अपनी बेटी को सतर्क कर देते हैं। वे उसे चेतावनी देते हैं कि अगर इस शादी के बाद तलाक जैसी परिस्थिति आई तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगी। तो वहीं दूसरी तरफ अरेंज मैरिज में महिलाओं के जीवन को उनके पति, बच्चे और परिवार के लिए समर्पित समझा जाता है।

Advertisment

उसे घर की इज्जत और अपने बच्चों के भविष्य का वास्ता देकर एडजस्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लेकिन इतना एडजस्ट करने की जरूरत क्यों है? क्यों वह तलाक नहीं ले सकती? आखिर क्यों तलाक लेना या तलाकशुदा होना इतनी बड़ी बात है? धीरे धीरे लोग तलाकशुदा महिलाओं के समर्थन में तो आ रहे हैं लेकिन वे अभी भी उनके तलाक के बाद दूसरी शादी करने या अपने प्रेमी के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को नॉर्मलाइज नहीं कर पा रहे हैं।

जादूगर जैसी फिल्में क्यों ज़रूरी है?

बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो तलाक के बाद महिलाओं के अपने प्यार को दूसरा मौका देने को साधारण बात बताती है। वे यह साबित करती हैं एक महिला का मैरिटल स्टेटस ही सब कुछ नहीं होता और इस पर इतना ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

जादूगर फिल्म में मीनू मुख्य किरदार है जिसे दिशा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। दिशा मीनू के कोच की बेटी है। अपने कोच को उनकी बेटी से शादी करने के लिए मनाने के लिए मीनू टूर्नामेंट भी खेलता है। अहम बात यह है कि दिशा के पिता और दिशा की जिंदगी पर का तलाकशुदा होना बहुत प्रभाव डालता है। लेकिन मीनू के लिए दिशा का तलाकशुदा होना या उसका मैरिटल स्टेटस कोई फर्क पैदा नहीं करता।

उसे दिशा से प्यार है और उसके लिए वही काफी है। इसी तरह यामी गौतम और आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर मैं भी फीमेल लीड रोल के तलाकशुदा स्टेटस को बहुत साधारण फिल्माया गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल धड़कने दो में शादीशुदा आयशा का सनी के साथ रोमांस लोगों को बहुत पसंद है और वे चाहते हैं कि वह दोनों एक साथ हो। क्योंकि आशा एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है। आयशा अपने पति को छोड़ने का फैसला लेती है और शनि के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है जो दर्शकों के लिए बहुत नॉर्मल है।

तलाकशुदा महिला
Advertisment