Upcoming Movies : अप्रैल में कौन-सी नई मूवीज होंगी रिलीज

बहुत से ऐसे लोग हैं जो फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद या रेटिंग देखने के बाद ही फिल्म देखने जाते हैं। काई लोग नई-नई फिल्में की लिस्ट सर्च करके उसका ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने जाते हैं। जाने अधिक इस बॉलीवुड ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Movies release on April

Movies Release On April

Upcoming Movies: बॉलीवुड के ज्यादतर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती है। फिल्में रिलीज होने से पहले जो फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री होते हैं वह अपने फिल्म को हर जगह प्रमोट करने जाते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद या रेटिंग देखने के बाद ही फिल्म देखने जाते हैं। कई लोग नई-नई फिल्में की लिस्ट सर्च करके उसका ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने जाते हैं। लोगो को हमेशा इंतज़ार रहता है की कब नई फिल्म आए और वह फिल्म थियेटर में देखने जाएं। एक अभिनेता और अभिनेत्री बहुत मेहनत करके मूवीज बनाते है और वो डिसाइड थियेटर में होते है की फिल्म चलने वाली है या नहीं और उन्हे ट्रेलर की रेटिंग से भी पता चल जाता है की यह फिल्म चलने वाली है या नहीं। जानिए अप्रैल में कौन सी फिल्में रिलीज होने वाले है। 

कौन-कौन सी फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी वाली है  

1. गुमराह

Advertisment

7 अप्रैल को वर्धान केतकर की फिल्म गुमराह रिलीज होने वाली है। फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें आदित्य रॉय कपूर का डबल रोल नजर आएगा। इनके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आदित्य रॉय कपूर के इससे पहले नाइट मैनेजर वेब सीरीज आई थी जो काफी हीट हुई थी।

2. किसी का भाई किसी की जान

21 अप्रैल को रिलीज होगी फरहाद शामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे उनके अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार्स के भी फिल्म में कैमियो भूमिका हो सकते है।

3. पोंनियिन सेलवन पार्ट-2

28 अप्रैल को रिलीज होगी मनी रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोंनियिन सेलवन पार्ट-2। इसका पहला पार्ट पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुआ था। इसमें ऐश्वर्या राय और साउथ सुपरस्टार विक्रम लीड रोल में हैं।

4. शाकुंतलम

Advertisment

14 अप्रैल को गुणशेखर के निर्देशन में बनी फिल्म शाकुंतलम रिलीज होगी। फिल्म में समांथा रुथ प्रभु और देव मोहन नज़र आने वाले हैं। 

5. 16 अगस्त 1947

7 अप्रैल को रिलीज होगी एनएस पोनकुमार की फिल्म 16 अगस्त 1947। फिल्म में नजर आएंगे मुख्य भूमिका में गौतम कार्तिक। इनके अलावा कुछ साउथ स्टार भी देखने को मिलेंगे। बता दें की फिल्म थियेटर में रिलीज होगी।

अप्रैल Upcoming Movies सलमान खान मूवीज