Advertisment

Gifts Ideas For New Moms: न्यू मॉम को देने वाले 10 गिफ्ट आइडियाज

न्यू मॉम को गिफ्ट उनके लिए दिए जाने चाहिए ना की बेबी के लिए क्योंकि बेबी के लिए पेरेंट्स खुद ही सब कुछ प्रिपेयर कर लेते हैं लेकिन पेरेंट्स का क्या? जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Gifts Ideas For New Moms

Gifts Ideas For New Moms

Gifts Ideas For New Moms: गिफ्ट खरीदने के लिए शॉपिंग करना हमेशा से एक बड़ा टास्क रहा है और यह और भी कठिन हो जाता है यदि गिफ्ट आप एक नई मॉम के लिए लेने जा रहे हैं। एक तरफ आप सोचते हैं की आप नई मॉम को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो प्रैक्टिकल हो और उनके parenthood में काम आए लेकिन दूसरे हाथ पर आप यह भी चाहते हैं की वह इस स्ट्रेस भरे टाइम में अपने आपको रिलैक्स कर पाएं। 

Advertisment

आप यदि एक्सपर्ट की टिप देखें तो वह बताते हैं की आपको न्यू मॉम को गिफ्ट उनके लिए दिए जाने चाहिए ना की बेबी के लिए क्योंकि बेबी के लिए पेरेंट्स खुद ही सब कुछ प्रिपेयर कर लेते हैं लेकिन पेरेंट्स का क्या? उनके कंफर्ट के लिए उन्हें रिलैक्स महसूस कराने के लिए आप उनके लिए गिफ्ट दे सकते हैं। इस समय पर यदि किसी मां को पढ़ना पसंद है तो आप ऑनलाइन बुक का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या फिर वह थकावट भरे टाइम से परेशान हो जाती है तो आप उन्हें रिलेक्सिंग प्रोडक्ट भेज सकते हैं। इसी तरह हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 गिफ्ट आइडिया के बारे में जिन्हें आप न्यू मॉम को दे सकते हैं।

न्यू मॉम को देने वाले 10 गिफ्ट आइडियाज

1. अंडर आई पैचेज

Advertisment

बच्चे के लिए रात भर जागने के कारण माँ अपनी बॉडी पर ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे में आप उनके केयर के लिए आई पैचेज गिफ्ट कर सकते हैं। आई पैचेज की 10 से 15 मिनट अपनी आंखों के नीचे रखना है और उस जैल को अपने आंखों के चारों तरफ लगा लेना है।

2. बेबी बुक

आप न्यू पेरेंट्स को बेबी बुक गिफ्ट कर सकते हैं जिससे की वह पूरे साल भर के बच्चे के अच्छे मूमेंट्स को उस डायरी के अंदर कैप्चर कर सके और लिख सके अपने बेबी के बारे में। यह गिफ्ट नई माँ को काफी पसंद आता है।

Advertisment

3. बॉडी मसाजर

न्यू मॉम को अक्सर थकावट की वजह से बैक और नैक में पेन रहता है जिस वजह से वह तनाव में रहती हैं इसलिए आप उन्हें बॉडी मसाजर दे सकते हैं जो उन्हें काफी काम आएगा।

4. सिंपल नैक चेन 

Advertisment

नई मॉम्स हैवी ज्वेलरी नहीं पहन सकती इसलिए उन्हें सिंपल ज्वेलरी देना एक बेहतर ऑप्शन होगा। वह जिस तरह के स्टाइल को फॉलो करती है आप उस तरह के स्टाइल में उन्हें कोई चेन गिफ्ट कर सकते हैं।

5. हेयर स्टाइलिंग टूल्स

न्यू मॉम को इतना टाइम नहीं होता की वह अलग-अलग हेयर टूल्स को इस्तेमाल कर सके इसलिए आप उन्हें ऑल इन वन हेयर स्टाइल टूल गिफ्ट कर सकते हैं।

Advertisment

6. सिल्क पिलो

न्यू मॉम्स को हर वक्त छोटी-छोटी नेप की जरूरत होती है। इसलिए आप उन्हें सॉफ्ट सिल्क का पिलो गिफ्ट कर सकते हैं जिससे वह आरामदायक नींद का लाभ उठा सकती है।

7.  फीडिंग ब्रा

Advertisment

मां बनने के बाद से सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है फीडिंग ब्रा खरीदना। इसलिए आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर फीडिंग ब्रा गिफ्ट कर सकते हैं।

8. बेबी स्मार्ट स्लीप डिवाइस

बेबी को सुलाना एक मुश्किल काम होता है इसलिए आप नई माँ की हेल्प करने के लिए स्मार्ट बेबी स्लीप मशीन गिफ्ट कर सकते हैं।

Advertisment

9. डायपर बैगपैक

डायपर बैकपैक हमेशा एक अच्छी चॉइस होती है। डाइपर को इधर उधर ना रखना पड़े इस वजह से आप न्यू मॉम को डायपर बैकपैक गिफ्ट कर सकते हैं यह ट्रैवलिंग में ले जाने के लिए भी इजी होता है।

10. वाकिंग शूज

न्यू मॉम अपनी बॉडी को लेकर कंसर्न होती है इसलिए उन्हें वॉक पर जाने के लिए आप कम्फर्टेबले वॉकिंग शूज गिफ्ट कर सकते है।

new Moms Gifts Ideas For New Moms Gifts Ideas
Advertisment