औरतों को सुरक्षा हमेशा ही एक चिंता का कारण बनी रहती है लेकिन गोवा के कुछ बार्ज़ ने औरतों की सेफ़्टी को ध्यान में रखते कुछ ऐसे कोड वर्ड पेश कर रहे है, जो औरतों को ख़तरे में अलर्ट भेजने में मदद करेंगे। कई बार गोवा में नाइट्क्लबस औरतो के लिए ख़तरा बन जाते है जिस कारण महिलाएँ रात को बाहर जाकर मस्ती नहीं कर पाती। समुद्र के आस- पास के शहर अब इस तकनीक को औरतों की सेफ़्टी के लिए अपना रहे है।
यह कोड वर्ड औरतों को गोवा में या आसपास होने वाले ख़तरे में मदद करेंगे।अगर कोई औरत अपने आप को किसी अनुचित स्थिति में पा रही है तो वह इन कोड वर्ड्ज़ की मदद ले सकती है।
गोवा में औरतों की सुरक्षा
पहले भी ऐसे औरतों की सुरक्षा के लिए कोड वर्ड्ज़ निकाले गए थे जैसे ‘एंजल शॉट’ जो औरतों की आपत्तिजनक हालात में मदद करेगा। अगर कोई महिला ऐसे हालात में फँस जाती है तो उसे बार्टेंडर को कोड वर्ड “एंजल शॉर्ट” कहना है जिसे बार्टेंडर को उसकी प्रॉब्लम समझने में मदद मिलेंगी।
जब कभी भी आप बार में किसी की साथ ऐसी प्रस्थिति में फँस जाए जिसमें आप असहज नहीं है आपके साथ कोई और भी नहीं है जिससे आप मदद ले सको तो उस समय यह एंजल शॉट जैसे कोड वर्ड आपकी मदद कर सकते है। एंजल शॉट की बात करें तो वह वेस्ट में वह एक पॉप्युलर कॉन्सेप्ट है।
टाइम्ज़ ओफ़ इंडिया के साथ हुई बातचीत में प्रियांशा मिश्रा ने बताया जो कि माइक्रसॉफ़्ट में प्रोडक्ट मैनेजर रह चुकी है वह इस कॉन्सेप्ट को अब इस्तेमाल में ला रही है।एक बार वे गोवा के अंजना इलाक़े के बार में गई यहाँ पर उन्हें एक कोड वर्ड के लिए पोस्टर मिला, यहाँ से उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचा।
उन्होंने महसूस किया यह छोटा सा प्रयास महिलाओं की कितनी मदद कर सकता है जो कई बार इसी डर से बाहर नहीं जाती क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर होता है।उन महिलाओं के लिए यह प्रयास बहुत बड़ा साबित हो सकता है जो कई बार किसी असहज और कठिन प्रस्थिति में फँस जाती और इससे बचने के लिए मदद लेना चाहती है।
उनका कहना है उन्होंने इस वर्ड को आगे पहुँचाने के लिए अपने आप को उद्यमियों के साथ जोड़ा। अब बार्ज़ में बार्टेंडर को इस चीज़ के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।जिससे अच्छी तरह से वह औरत को समझ सके जब में मुसीबत में फँसी हो और उसकी मदद और बचाव कर सकें।