किसी भी रिश्ते में सबसे मुश्किल ‘गुडबाय’ कहना होता है। यह आपको थोड़ा इमोशनल भी कर ही देता है। क्या आप भी अपने प्यार करने करने वाले लोगों को सिंपल ‘Bye’ से अलविदा लेते हो ? आज हम आप को बताएंगे ऐसे तरीके जिनसे आपकी गुडबाय थोड़ी आसान और इंटरस्टिंग हो सकती है। आप नइ तरीके से हँसते-हँसते अलविदा ले सकते है और दे सकते है। आज हम बताएंगे किसी को अलविदा कहने कुछ अच्छे तरीके जिसे आप किसी को अलविदा दे सकते हो।
Goodbye: जाने अलविदा कहने के प्यारे तरीके
आप से बात करके अच्छे लगा- यह ज़रूरी नहीं हर बार आप सिम्पल bye ही बोलें। आप इसे भी बोल सकते है। इसके साथ ही आप कह सकते है, बाद में मिलते है, ध्यान रखना।
Bon Voyage- यह एक french वर्ड है जिसका मतलब है अच्छी जर्नी। यह अलविदा कहने का एक्स्ट्राऑर्डिनेरी तरीका हो सकता है।
Adios- इसका मतलब भी bye ही होता है। दरअसल यह स्पैनिश का शब्द लेकिन आप इससे कहते हुए किसी को इम्प्रेस कर सकते है।
Aloha- यह शब्द कमाल है एक साथ बहुत से भाव व्यक्त कर सकते है जैसे- प्यार, शांति, करुणा और स्नेह।
Hasta La Vista- स्पैनिश ज़ुबान आपकी अलविदा को और भी मज़ेदार बना सकती है। यह एक अनोखा और प्यारा तरीक़ा है किसी को BYE बोलने का।
तुम्हारी उम्र लंबी हो- यह किसी को गूडबाय कहने का सबसे अच्छा तरीक़ा हो सकता है।
Au Revoir- यह नाम सुनने को हाई इतना आकर्षित लग रहा है। जब आप किसी को कहेंग तो बात दिल तक जाएँगी। इसका मतलब है तब तक अलविदा जब तक मिलते नहीं।
La Revedere- यह है रोमन ज़ुबान का अलविदा कहने का तरीक़ा
Cheerio- किसी को आप ख़ुशी-ख़ुशी अलविदा कहना चाहता है बोलिए Cheerio, बाद में मिलते है!
Sayonara- अपनी गुडबाय को जापानी रंग देने के लिए कह सकते है। यह अलविदा कहने के सबसे शानदार तरीकों में से एक है।
कृपया, अजनबी मत बनो!- जब आप किसी को अच्छा महसूस करवाना चाहते है तो यह कह सकते है