Advertisment

गुजरात में 11 जनवरी से स्कूल्स और कॉलेजेस दोबारा खोले जा रहे हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हालाँकि अटेंडेंस कम्पल्सरी नहीं है और ऑनलाइन क्लासेस भी चलती रहेंगी, फिजिकल क्लासेस अटेंड करने के लिए बच्चों का पेरेंट्स द्वारा साइन किया हुआ कंसेट लेटर ले जाना अनिवार्य है।

"स्कूल्स और कॉलेजेस को केंद्र सरकार द्वारा बनायें गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो करना होगा, जिसके बारे में सभी एजूकेशनल इंस्टिट्यूशन्स को पहले ही बताया जा चुका है। बाकी कक्षाओं को रीओपन करने के विषय में चर्चा जारी है और उम्मीद है कि 10 दिन के अंदर उनके लिए भी घोषणा कर दी जाएगी", एक मंत्री ने बताया।
Advertisment


गुजरात मुख्यमंत्री ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि "गुजरात कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में स्कूल्स में 10वीं और 12वीं कक्षा, और कॉलेजेस में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए 11जनवरी से ऑफलाइन क्लासेस लगवाने का निर्णय लिया है। इन इंस्टिट्यूशन्स में कोरोना से जुड़े सभी गाइडलाइन फॉलो किए जाएँगे और पेरेंट्स से कंसेट लेटर लिया जाएगा।" इसके अलावा ये भी स्पष्ट किया गया कि किसी का भी मास प्रोमोशन नहीं होगा। हालाँकि पेपर उतने ही सिलेबस का होगा, जितना पढ़ाया गया है।
Advertisment

कंसेट लेटर में पेरेंट्स को ये आश्वासन देना होगा कि उन्होंने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को ठीक तरह से पढ़ा है और उसका पालन करने को तैयार हैं। एजूकेशन डिपार्टमेंट द्वारा इशू किये गए एक सैंपल कंसेट लेटर में पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया था कि बच्चे मास्क लगा कर आएँ। बच्चों को अपने साथ टिफ़िन और वॉटर बॉटल लाना होगा, जिसे वे किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते।

 पढ़िये: स्कूल्स वापस खोलने के लिए दी गई ये 12 ज़रूरी गाइडलाईन्स

Announcement
Advertisment