Advertisment

शरीर के अनचाहे बाल हटाने हों तो अपनाये ये 5 हेयर रिमूवल टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल कई लोग, चाहे वो पुरुष हो या महिलाएँ अपने शरीर के बालों को वैक्स या शेव करवाना पसंद करते हैं। हालांकि यह आपकी पर्सनल चॉइस हो सकती है की आप बालों को हटायें या नहीं और किसी को इस बात पर जज नहीं किया जाना चाहिये। लेकिन अगर आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं जैसे थ्रेडिंग, शेविंग, वैक्सिंग, ट्रिमिंग और हेयर रिमूवल क्रीम आदि। 
Advertisment
तो आइए इन सभी तरीकों के बारे में डिटेल में जानते हैं और कैसे इन तरीकों को आप घर पर बगी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए इन सभी हेयर रिमूवल टिप्स के बारे में डिटेल में जानते हैं और कैसे इन तरीकों को आप घर पर बगी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Advertisment

शेविंग काफी पॉपुलर उपाय है


किसी भी तरह के बालों से छुटकारा पाने का यह सबसे सस्ता और आसान उपाय होता है, चाहे वो बॉडी हेयर हो, अंडरआर्मस हों या प्युबिक हेयर। आप एक रेजर की मदद से अनचाहे बालों को आसानी से शेव कर सकते हैं। 
Advertisment


शेविंग के लिए नहाने का समय सबसे सही होता है। पहले शेव करने वाले पार्ट को थोड़े गुनगुने पानी से धो लें और बाल उगने के अपोजिट दिशा में रेजर चलाएँ। 
Advertisment
इसके बाद उस पार्ट पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें।

ट्रिमिंग (Trimming)

Advertisment

यदि आपको बालों को शेव करना पसंद नहीं है, तो आप ट्रिमर की मदद से बालों को ट्रिम भी कर सकते हैं। यह तरीका आसान तो होता है, लेकिन आमतौर पर लोग इस तरीके को ज्यादा पसंद नहीं करते। 
Advertisment

इसका कारण है ट्रिमिंग से छोटे-छोटे चुभने वाले बाल उग आते हैं क्योंकि ट्रिमर सिर्फ बालों को छोटा करता है, इसलिए कटे हुए बाल चुभते रहते हैं।आप चाहें तो ट्रिमिंग का इस्तेमाल प्युबिक area के बालों के लिये कर सकते हैं और बॉडी हेयर के लिये शेविंग कर लें।
Advertisment

हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल 


हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से भी बालों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आप बालों पर क्रीम लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर दिए गए प्लास्टिक के स्पेटुला की मदद से बालों को हटा दें। ध्यान रखें की आप बाल उगने के अपोजिट दिशा में स्पेटुला चलाएँ, इससे बाल अच्छी तरह निकल जाएँगे और undergrown हेयर की प्रॉब्लम नहीं होगी। 

आप बाजार से अपने पसंद के ब्रांड की क्रीम खरीद सकते हैं। हालांकि, इस प्रकार की क्रीमों की गंध स्ट्रांग होती है जिसके कारण इस्तेमाल की गई जगह पर जलन और रेड रैशेज या फिर सिरदर्द और आंख लाल होने की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें।

वैक्सिंग से बालों को हटाएं 


भले ही वैक्सिंग बालों से छुटकारा पाने का सबसे मुश्किल तरीका है लेकिन लोग सबसे ज्यादा इसी को पसंद करते हैं। वैक्सिंग कराते वक्त दर्द होने के साथ ही समय भी अधिक लगता है जिस कारण यह काम मुश्किल लगता है। लेकिन वैक्सिंग करने से बाल जड़ से निकलते हैं और री-ग्रोथ होने में 20 से 22 दिन लगते हैं। वैक्सिंग के बाद बिल्कुल स्मूद स्किन भी मिलती है।

थ्रेडिंग (Threading)


थ्रेडिंग की मदद से भी  बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। थ्रेडिंग एक सस्ता विकल्प है, लेकिन इसमें दर्द ज्यादा होता है और समय भी बहुत ज्यादा लगता है। यही वजह है कि लोग इस तरीके को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं और महिलाएँ इसका इस्तेमाल महज eyebrow और upper lips के बालों को को शेप देने के लिये करती हैं।

अनचाहे बाल हटाने के कुछ घरेलू उपाय 


चीनी और नींबू का मिश्रण 


2 कप चीनी में एक चौथाई कप नींबू का रस और 1/4 कप पानी मिलाए। इस मिश्रण को एक पैन में डालकर धीमी आंच पर गर्म होने दें। चम्मच की मदद से मिश्रण को लगातार चलाते रहें। मिश्रण गाढ़ा होने पर जब इसका रंग भूरा हो जाए, तो हल्का ठंडा होने के लिए रख दें। अब यह मिश्रण वैक्स की तरह काम करेगा। इसकी मदद से आप अनचाहे बालों से राहत पा सकते हैं।

फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल करें।


आधा चम्मच पिसी हुई फिटकरी, 3 चम्मच गुलाब जल और लैवेंडर की 2-3 बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। रुई की मदद से इस पेस्ट को अनचाहे बालों के पास लगाएं। सूखने के बाद इस पर पेस्ट की एक और परत लगाएं। 20-30 मिनट तक परत पर परत चढ़ाते रहें। अब गीले सूती कपड़े की मदद से पेस्ट को रगड़कर साफ कर दें। इससे बाल आसानी से निकल जाएंगे।

हल्दी से बालों को जड़ से हटायें।


5 इंच खड़ी हल्दी की जड़ को पीस लें, इसमें चंदन पाउडर और पानी मिलाएं। इस पेस्ट को शरीर के बालों पर लगाकर सूखने दें। 90 प्रतिशत सूखने के बाद इस पेस्ट को स्क्रब करें। कुछ देर बाद गीली रुई की मदद से इसे साफ कर लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार यूज़ करें, इससे बालों को density और ग्रोथ धीरे-धीरे कफी कम हो जाएगी। 

और पढ़ें: जानिए Underarms के बालों को हटाने के 5 आसान तरीके
threading trimming waxing शरीर के बाल हटाना
Advertisment