Advertisment

बॉडी हेयर को दूर करने के 5 नैचुरल तरीके आज़माइए

author-image
Swati Bundela
New Update
चेहरे या शरीर से अनचाहे बालों को हटाना न केवल महिलाओं में ही बल्‍कि पुरुषो में भी आम बात हो चुकी है। लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल कई महिलाओं को परेशान कर देते हैं जिसके लिये वे तरह तरह के प्रयोग आजमाती हैं।  
Advertisment
तो आइए आज जानते हैं कुछ नेचुरल तरीके जिससे आपको अपने चेहरे और बॉडी के अनचाहे बालों को कम करने में हेल्‍प मिलेगी। body hair removal tips hindi

चीनी और नींबू का रस

Advertisment


अगर आप अपने अनचाहे बालो को हटाने के लिये वैक्‍सिंग करवाती हैं तो आप एक चीनी वाला वैक्‍स घर पर ही तैयार कर सकती हैं। चीनी को पिघला कर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं और वैक्‍स की तरह प्रयोग करें। 

Advertisment


चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिये इसे चेहरे पर हल्‍के हल्‍के रगड़े। इसको लगाने से पहले अपने चेहरे को पानी से गीला कर लें। फिर यह प्रोसेस करें। आपको यह प्रोसेस कम से कम हफ्ते में दो बार करना होगा।

Advertisment

हल्‍दी और उड़द की दाल



आप इन दोनों का पावडर बना कर पानी में मिक्‍स कर के पेस्‍ट तैयार कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाने से ज्यादा तेल नहीं निकलेगा और चेहरे से अनचाहे बाल भी आना कम हो जाएंगे। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग करें।
Advertisment




कई महिलाएं आजकल बाजार की क्रीम और लोशन छोड़ कर नेचुरल तरीके ज्यादा अपनाती हैं। एक और अहम बात यह भी है कि अगर आप इस नुस्‍खे में हल्‍दी का प्रयोग कर रही हैं तो किचन में प्रयोग की जाने वाली हल्‍दी न लें क्‍योंकि इसमें कैमिकल और कलर मिला हुआ होता है। इसके लिये आपको खड़ी हल्‍दी का प्रयोग करनी चाहिये।
Advertisment


 अंडा का इस्तेमाल



Advertisment
1 अंडा लें और उसे तोड़ कर उसके सफेद भाग को निकालें, फिर उसका पेस्‍ट बनाएं और उसमें आटा मिला लें। फिर इसे 10 मिनट के लिये चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट के बाद रगड़ कर साफ करे और फिर चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार यह उपाय करें और चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं। इससे चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

बेसन का इस्तेमाल



बेसन को इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा मुलायम होने के साथ बालों को भी हटाती है। इसके लिए थोड़े से बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पैक बनाकर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। 



इस पैक को आप रोज अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा थोड़ा सा बेसन, एक चुटकी हल्‍दी और थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर गाढा पेस्‍ट बनाकर चेहरे पर लगा कर रगडिये और इसे हफ्ते में दो दिन लगाइये। इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा।

कच्‍चा पपीता का इस्तेमाल 



कच्‍चे पपीते में पैपेन नामक एक एंजाइम होता है जो बालों की जड़ को ढीला कर के उखाड़ता है और बालों को सीमित करने में कारगर होता है। पपीता संवेदनशील त्वचा(sensitive skin) के लिए ज्यादा कारगर साबित होता है। 



इसके पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्‍मच पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर पेस्‍ट बना लें। 15 मिनट के लिए इस पेस्ट से अपने चेहरे पर मसाज करें और पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसे एक सप्ताह में दो बार करने की कोशिश करें।



और पढ़ें: पसीने की बदबू दूर करने के 5 नैचुरल तरीके
सेहत body hair removal बॉडी हेयर
Advertisment