Advertisment

Happy Birthday Kirron Kher: 5 फिल्में जहाँ किरण खेर ने निभाया कूलेस्ट मॉम का रोल

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे इंडियन सिनेमा में मॉम्स को बहुत कम ही ऐसे रोल्स में देखा गया है जहाँ उनका इम्पैक्ट सब पर पड़े। ज़्यादातार माएं या तो फिल्मों में अबला नारी होती है या फिर घर की सबसे पावन चीज़ के रूप में। अगर वो ऐसी नहीं हैं तो फिर वो एक विलन मॉम जैसी पोट्रे की जाती हैं जो अपने बच्चों पर जुल्म ढाती हैं। आज के ज़माने में मॉम्स के रोल को बहुत ट्रांसफॉर्म किया जा चुका है और इस ट्रांसफॉर्मेशन की केंद्र बिंदु रही हैं किरण खेर। आज किरण खेर 69th बर्थडे पर जानिए उनकी ऐसी 5 फिल्में जहाँ वो थी सबसे कूलेस्ट मॉम:

Advertisment

1. खूबसूरत



इस फिल्म में किरण खेर ने सोनम कपूर की माँ की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनका करैक्टर मंजू चरक्रवर्ती एक पंजाबी मदर का था जो बहुत फेमस हुआ था। एक माँ की हैसियत से उन्होंने अपनी बेटी को "घर की इज़्ज़त" संभालने के लिए कभी नहीं कहा था बल्कि उसे अपने इमोशंस के बारे में और वोकल होने की अड्वाइज़ दी थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी माँ का रोल किया था जिससे उनकी बेटी अपने रिलेशनशिप्स के अप्स एंड डाउन्स खुल कर शेयर कर सके। इस फिल्म में किरण खेर एक परफेक्ट कूलेस्ट मॉम थी।

Advertisment

2. दोस्ताना



इस कॉमेडी के कैरीकेचर में किरण खेर का परफॉरमेंस सबसे अपत था। इस फिल्म के दौरान वो प्रॉपर्ली फ़िल्मी भी थी जब उन्हें पता चलता है की उनका बेटा गे है। फिल्म भले ही 3 दोस्तों की दोस्ती और लव-लाइफ की कहानी रही हो पर इसमें उन्होंने अपने कॉमेडी और फिल्मीनेस ड्रामे से अलग ही जान भर दी थी। दोस्ताना में उनके कुछ बेस्ट डायलॉग्स भी है।

Advertisment

3. ओम शांति ओम



ये फील एक प्रॉपर रोमांटिक फंतासी कॉमेडी थी। इसमें किरण खेर ने ये साबित कर दिया की वो एक बॉलीवुड मदर की भूमिका भी बहुत अच्छे से कर सकती हैं। इस फिल्म में वो अबला माँ के किरदार में थी जो अपने बेटे को ढूंढने के लिए सालों से हर तरफ घूम रही है। इस फिल्म में उनका मेलोड्रामा का एंगल सबसे बेस्ट था और इसके साथ ही साथ उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी परफेक्ट थी।
Advertisment


4. कभी अलविदा ना कहना



करण जोहर की इस रिलेशनशिप ड्रामा में किरण खेर ने शाहरुख़ खान की माँ की भूमिका निभाई थी। इसमें वो एक ऐसी माँ बनी थी जो अपने हिसाब से सारा काम करती है। इस फिल्म में ना ही वो अपने बेटे की गलतियों को दरकिनार करती है और ना ही अपनी बहूऔर बेटे में किसी तरह का पक्षपात करती है अपने बेटे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की खबर जानने के बाद उन्होंने एक माँ के इमोशंस को बखूबी निभाया है।
Advertisment


5. रंग दे बसंती



इस फिल्म में किरण खेर की मित्रो ने आमिर खान के किरदार DJ की माँ की भूमिका निभाई है। इस रोल में वो आपको सबसे रीलेटबल लग सकती हैं। वो एक इंडिपेंडेंट मॉम है जो ढाबा चलाती हैं और अपने बेटे और उसके दोस्तों को उससे काफी दिनों तक ना मिलने पर पंजाबी में सुनाती है। एक प्यारी माँ की तरह वो सबको घी वाले रोटी खिलाती है और उन्हें इस बात का यकीन है की उसका बेटा और उसके दोस्त एक दिन सोसाइटी में बदलाव ज़रूर लाएंगे।
एंटरटेनमेंट
Advertisment