हरियाणा के स्कूल 14 दिसंबर से खुलेंगे, COVID - 19 की नेगेटिव रिपोर्ट बेहद ज़रूरी

author-image
Swati Bundela
New Update
स्कूल एजुकेशन के Directorate ने एक Circular जारी करते हुए कहा, यह तय किया गया है की हरियाणा में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 14 दिसम्बर से खुलेंगे। 
Advertisment
हरियाणा सरकार ने बताया है कि सीनियर स्कूल के बच्चों के लिये अगले हफ्ते से स्कूल खुलेंगे। स्कूल एजुकेशन के Directorate ने एक Circular जारी करते हुए कहा यह तय किया गया है कि हरियाणा में  कक्षा 10 और 12 के लिए प्राइवेट और सरकारी  स्कूल 14 दिसम्बर से खुलेंगे। क्लास रोजाना 3 घंटों की 10 से 1 बजे के बीच होगी । आगे circular में कहा गया है कि कक्षा 9 और 11 के क्लास 21 दिसंबर से शुरु होंगे।

कोविड की नेगेटीव रिपोर्ट बेहद जरुरी है


बच्चों और टीचर के स्कूल जाने के लिये कोविड की नेगेटीव रिपोर्ट उनके पास जरूर होनी चाहिए। सरकार की नोटिस में कहा गया है कि क्लास अटेंड करने के लिये बच्चों के पास पिछ्ले 72 घंटों के बीच किये गए कोविड के नेगेटीव रिपोर्ट होनी चाहिये।

मैडिकल कॉलेज 7 दिसंबर से खुल चुके हैं


हरियाणा में मैडिकल कॉलेज 7 दिसंबर से खोले जा चुके हैं। कोविड-19 की वजह से कॉलेज पिछ्ले 6 महिनों से बन्द थे। मैडिकल एजुकेशन के directorate ने कॉलेजों के खुलने की नोटिफिकेशन जारी की थी। मैडिकल स्टूडेंट्स को भी 72 घंटों के अन्दर की कोविड नेगेटिव रेपोर्ट जारी करनी है। डिपार्टमेंट ने कॉलेजों से कहा है कि कोविड टेस्ट में स्टूडेंट्स की मदद करें. 

हरियाणा में वायरस का हाल


Advertisment
एक रेपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 26 लोगों को कोविड से इन्फेक्ट हो चुके हैं। बुधवार को मरने वालों की संख्या 2,650 तक पहुँच चुकी है। 1,400 नये केस भी सामने आए जिससे स्टेट का आंकड़ा 2,48,079 तक पहुँच गया है।

स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की डेली बुलेटिन में कहा गया है की मरने वालों की संख्या फरीदाबाद में 8, हिसार में 5 और गुरुग्राम और झज्जर में 3 हैं। बुलेटिन में यह भी कहा गया की हरियाणा में कोरोना के 11,733 ऐक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 94.20% है।

और पढ़ें: WHO ने स्वीकारा है कि कोरोना वायरस हवा के माध्यम से भी फैल सकता है
haryana school kab khulenge covid 19