Advertisment

गाजर खाने के 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
सर्दियों में हम सभी को गाजर खाने के लिए कहा जाता है। जानते हैं क्यों? क्यूंकि इसके अनगिनत बेनिफिट्स हैं। क्या आप जानते है कि गाजर विटामिन्स और फाइबर का खजाना है। पर ऐसे भी बहुत लोग हैं जिन्हें गाजर पसंद नहीं हैं। ऐसे में वो गाजर का जूस पी सकते हैं। जानिए गाजर को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने के कुछ फायदे gajar ke fayde

Advertisment

आंखों की रोशनी



आपको बचपन से ही नानी दादी कहती होंगी कि गाजर खाने से आखों कि रौशनी बढ़ती है और चश्मा नहीं लगता। गाजर आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है। गाजर में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो विटामिन ए का ही एक टाइप है। यह पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट में से एक है।

Advertisment

अपनी डेली डाइट में गाजर का जूस शामिल करने से तमाम तरह के इन्फेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है।



त्वचा को साफ़ करता है

Advertisment


क्या आपको आये दिन स्किन से जुडी समस्या हो जाती है? तो गाजर का जूस पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आपकी स्किन अच्छी रहती है। गाजर में विटामिन सी होता है जिससे स्किन कि हीलिंग होती है। गाजर खाने से त्वचा के घाव भी साफ़ हो जाते हैं।

इम्यून सिस्टम रहता है स्वस्थ

Advertisment


एक मज़बूत इम्यून सस्टम ही कोल्ड या फ्लू से डील कर सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप ऐसे चीज़ें खाये जो आपके इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करे। अपनी डेली डाइट में गाजर का जूस शामिल करने से तमाम तरह के इन्फेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है।

गाजर का जूस बाइल रिलीज भी बढ़ाता है। इससे मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है।

Advertisment


इससे आपका मेटाबॉलिज्म सुधरता है-



यह जानकर आपको ख़ुशी होगी कि गाजर के जूस में कम कैलोरी होती है। तो आज ही सोडा और दूसरे ड्रिंक्स को छोड़िये और गाजर का जूस पीजिये जिससे आपका वज़न कम होगा। गाजर का जूस बाइल रिलीज भी बढ़ाता है। इससे मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है।
Advertisment


ब्लड प्रेशर कम करता है



गाजर पोटैशियम से भरे होते हैं और ब्लड प्रेशर को काम करते हैं। अगर आप एक स्वस्थ दिल चाहते हैं तो गाजर को अच्छी मात्रा में खाना शुरू कीजिये
Advertisment




फिर आप कब से गाजर खानी शुरू कर रहे हैं? ये थे कुछ gajar ke fayde

पढ़िए : घी खाने के 5 फायदे

सेहत gajar ke fayde
Advertisment