हेल्दी रिलेशनशिप के 10 साइन्स

author-image
Swati Bundela
New Update

1. समानता


 एक हेल्दी रिलेशनशिप की पहली ज़रूरत है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच समानता हो। पितृसत्ता (Patriarchy) समाज की हर इकाई में मौजूद है इसलिए कई बार रिलेशनशिप में भी लड़कियों की ज़रूरतों और ओपिनियन्स को नज़रंदाज़ कर दिया जाता है जबकी हर फै़सले में दोनो का रोल बराबर होना चाहिए।



2. आपसी समझ


Advertisment

किसी भी रिश्ते को बनाये रखने के लिए आपसी समझ ज़रूरी है। यदि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे को समझते हैं और अपनी बातें खुल कर शेयर कर पाते हैं तो आप एक हेलदी रिलेशनशिप में हैं।



3. स्वीकृति(acceptance)


कई बार अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप अपनी नकारात्मक बातें उनसे छुपाते हैं, जबकी एक हेलदी रिलेशनशिप में होने के लिए आप दोनों को एक दूसरे की हर अच्छी बुरी बात जाननी,समझनी व उन्हें एक्सेप्ट करनी चाहिए क्योंकि कोई भी इंसान परफ़ेक्ट नहीं हो सकता।



4. ईमानदारी


आपका और आपके पार्टनर का एक दूसरे के प्रति इमानदार होना बेहद ज़रूरी है। यदि आपसे कोई गलती भी हो जाती है तो आप उसे अपने पार्टनर से छुपाने की कोशिश नहीं करेंगे।



5. विश्वास


Advertisment

शक की बीमारी किसी भी रिश्ते की नींव हिला सकती है। अगर आप और आपके पार्टनर एक दूसरे पर भरोसा करते हैं (बिना अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड्स शेअर किए) तो आपका रिलेशनशिप बेहद हेल्दी है।



6. मर्ज़ी


कहीं घूमने जाना हो या सेक्स का मूड हो, हर छोटी बड़ी चीज़ के लिए आपकी दोनों की मर्ज़ी ज़रूरी है। अगर आपका पार्टनर किसी भी चीज़ के लिए आपको फ़ोर्स करता/ती है तो आपका रिलेशनशिप हेल्दी नहीं है।



7. नो अब्यूज़ (No Abuse)


अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह का  इमोशनल या फिज़िकल अब्यूज़ करना न केवल टॉक्सिसिटी की निशानी है बल्कि एक अपराध है। अगर आपका रिलेशनशिप हेल्दी है तो उसमें वायलेंस का कोई साइन नहीं होगा।



8. ज़ीरो कंट्रोल


Advertisment

कई रिलेशनशिप्स में मेल्स कंट्रोलिंग नेचर के होते हैं। उन्हें अपने पार्टनर के कपड़ों से लेकर रिश्तों तक, सब कुछ कंट्रोल करना होता है लेकिन एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर की चॉइसेस को एक्सेप्ट करें और उनकी लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश न करें।



9. सपोर्ट


आप ज़िंदगी के हर मोड़ में अपने पार्टनर का सपोर्ट एक्सपेक्ट करते हैं। जॉब छोड़ने का फैसला हो या कुछ नया करने का जुनून, पार्टनर का इमोशनल सपोर्ट आपके हौसले पर चार चाँद लगा देता है।



10. एक दूसरे के विचारों को इज़्ज़त देना


हम हमेशा एक जैसा नहीं सोचते, कई बार हमारे विचार टकराते हैं। ऐसे में आपका अपने पार्टनर के पॉइंट ऑफ व्यू को न समझ पाना नॉर्मल है लेकिन फिर भी आप एक दूसरे के ओपिनियन की रेस्पेक्ट करते हैं।


ये थे हेल्दी रिलेशनशिप के 10 साइन्स Healthy relationship signs hindi


पढ़िए :Toxic Relationship के इन 10 signs को ना करें अनदेखा

Healthy relationship signs रिलेशनशिप