Home Remedies For Tanning: पैरों की टैनिंग दूर करने के घरेलू नुक्से

हमारे पैरों में बहुत से कारणों से धूल-मिट्टी जम जाती है जैसे धूप, नंगे पाँव चलना, चप्पलों में घूमना आदि।इन सब से पैरों में टैनिंग भी होती है। आज हम आपको इस हैल्थ ब्लॉग बताएँगे ऐसे घरेलू उपाय जिससे आप के पैरों की टैनिंग को मिटा सकते है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
feet tanning

Home Remedies For Tanning

Home Remedies For Tanning: शरीर की साफ़-सफ़ाई की बात आती है तब सबसे पहले हम अपने फ़ेस, हाथों की तरफ़ ध्यान लेकिन पैरों की तरफ़ बिल्कुल ध्यान नहीं देते है। हमारे पैरों में भी बहुत से कारणों से धूल-मिट्टी जम जाती है जैसे धूप, नंगे पाँव चलना, चप्पलों में घूमना और भी बहुत से कारण है। इन सब से पैरों में टैनिंग भी होती है। आप पार्लर में भी जाकर इसका ट्रीटमेंट करवाते है लेकिन वहाँ पर आपका पैसा इतना खर्च होता है लेकिन फिर भी इतना असर नहीं दिखाते। आज हम आपको बताएँगे ऐसे घरेलू उपाय जिससे आप के पैरों की टैनिंग को मिटा सकते है- 

जाने Home Remedies से कैसे दूर कर सकते है पैरों की Tanning

Advertisment

हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन तो वैसे भी टैनिंग के लिए बहुत अच्छे होते है। अगर आप अपने पैरों के डेड स्किन सेल्ज़ और टैनिंग को मिटाना चाहते है तो आप हल्दी और बेसन के लेप का इस्तेमाल करें। इस लेप को बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लीजिए उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इसके साथ ही इसमें दही को ऐड करें। जब ये स्क्रब रेडी हो जाए इसे कुछ समय के लगाकर रखें।

ओट्स और दही
एक और तरीक़ा जिससे आप अपनी टैनिंग को भगा सकते है इसके लिए दही में ओट्स को पीसकर मिला ले। इसके बाद  पैरों पर 20 मिनट लगाकर रखें और  ल बाद में इसे धो लें धोने के बाद स्किन ड्राई ना हो मॉइश्चराइर लगा लें। इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार अप्लाई करें।

टमाटर के साथ दही 
टमाटर में lycopene होता है जो एक सनस्क्रीन की तरह काम करता है। इसके साथ ही इसका रस स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में फायदेमंद होता है। टैनिंग  दूर करने के लिए एक टमाटर और दही को स्किन पर आधे घंटे तक लगाए और इसे कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद पानी से धो लीजिए।

Advertisment

पपीता और शहद 
एक पके पपीते का गूदा में  शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।  अब इसको अपने पैरों पर तकरीबन आधा घंटा लगाकर रखें। इसके बाद अच्छे से  धो लें। इसे हफ़्ते में 2 बार लगा सकते है।

दूध और करीम
पैरों पर होने वाले टैनिंग को दूर करने के लिए  कच्चे दूध को कटोरी में लेकर  उसमें एक बड़ा चम्मच ताजा क्रीम या मलाई मिक्स कर  लें। इसे अब पैरों पर अप्लाई करें। 2 से 3 घंटे बाद साफ़ कर लें।

home remedies Home Remedies For Tanning lycopene tanning