Advertisment

Holi Color Removing Tips: होली पर रंग साफ करने के लिए घरेलू उपाय

देशभर में होली का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, इस साल होली 25 मार्च को है। रंग साफ करने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्या आपको भी होती है परेशानी? घबराएं नही बस ये घरेलू उपचार अपनाए जो हम आपके लिए ही लेकर आए हैं।

author-image
Niharikaa Sharma
एडिट
New Update
holipic.png

(Image Source- Pixabay )

Holi Color Removing Tips: देशभर में होली का जश्न बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, इस साल होली 25 मार्च को है। रंगो के इस पर्व पर लोग जम कर गुलाल के साथ खेलते है, खुशी के साथ इस त्योहार को मनाते है और मिठाई भी खाते है। लेकिन रंगो के इस त्योहार की भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है जब खेलने के बाद कैमिकल भरे रंग अपना असर दिखाते हैं। रंग साफ करने में लोगो को बहुत दिक्कतौं का सामना करना पड़ता है क्या आपको भी होती है परेशानी? घबराए नही बस ये घरेलू उपचार अपनाए जो हम आपके लिए ही लेकर आए हैं।

Advertisment

होली का रंग साफ करने के लिए घरेलू उपाय

नींबू और शहद

इसका आप एक पेस्ट तैयार करें जिसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं इसे बनाना आसान है बस नींबू के रस को शहद में मिला दें और पेस्ट बना कर लगाएं। 40 मिनट तक के लिए छोड़ दें फिर गर्म पानी से धो लें और सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।

Advertisment

नींबू और बेसन

बेसन को थोड़े से दूध में मिला कर उसमे नींबू का रस डाले घोल बना कर पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखें। फिर फेस को पानी से साफ कर लें और आप देखे के रंग साफ हो जायेगा।

संतरे का छिलका

Advertisment

संतरे को स्क्रब के रूप में यूज़ किया जाता है आपको बस होली का रंग साफ करने के लिए संतरे के छिलके में मसूर की दाल, दूध और बादाम पीस कर घोल बनाना है इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखे, गर्म पानी से ही साफ करे इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

खीरा और गुलाब जल

खीरे का रस निकल लें, गुलाब जल मिला ले फिर उसमे एक चम्मच सिरका भी डालें। खीरा रंग छुड़ाने में काफी कारगर है। 3 से 4 बार इस घोल को फेस पर लगाएं, रंग साफ हो जायेगा।

Advertisment

कैस्टर ऑयल

स्किन पर लगे रंग को हटाने के लिए आप जिंक ऑक्साइड और कैस्टर ऑयल मिलाए दोनो की मात्रा दो चम्मच होनी चाहिए। एक लेप तैयार कर चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं। 20 मिनट बाद साबुन लगाकर फेस धोए, रंग साफ हो जायेगा।

Holi Color Removing Tips
Advertisment