Summer Homemade Facemask : गर्मियों के लिए बेस्ट होममेड फेसमास्क

author-image
Swati Bundela
New Update


बाहर से प्रोडक्ट्स खरीद कर इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा और ज्यादा केमिकल के संपर्क में आती है और वो बहुत नुकसानदायक होता है। नेचुरल प्रोडक्ट्स घर के प्रोडक्ट्स फेस पर बहुत जल्दी असर करते हैं और कुछ नुकसान नहीं देते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे गर्मियों के लिए बेस्ट होममेड फेसमास्क -

1. शहद और दूध


शहद हमारी त्वचा सॉफ्ट करता है और नैचुरली एक्सफोलिएट भी और दूध से हमारी त्वचा में नमी बनी रहती है। इसको बनाने के लिए शहद और दूध को आधा आधा मिलाएं और लगाने लायक पेस्ट बनालें। इसको एक दो मिनट मसाज करने के बाद आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें।

2. केले का मास्क


पके केले के कुछ स्लाइस ,1 चम्मच गाढ़ा दही और 1/2 चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और स्किन पर लगाकर 2 से 3 मिनट मसाज करें और फिर 10 मिनट बाद धो लें।

3. बेसन और टमाटर


टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है। बेसन में ऐसे गुण होते हैं कि इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा का तेल कम हो जाता है और पिम्पल की समस्या से आराम मिलता है। जब त्वचा में जरुरत से ज्यादा तेल होता है तब पिम्पल भी होने लगते हैं। इसलिए बेसन और टमाटर का पेस्ट लगाएं।

4. नींबू और दालचीनी


दालचीनी पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए दालचीनी को एक बर्तन में पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। इसके बाद एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच दालचीनी पेस्ट बनालें और अच्छे से पूरे चेहरे पर लगालें। नींबू से टैनिंग हटती है और विटामिन सी होने के कारण चेहरे पर चमक आती है।
सेहत