Advertisment

Homemade Vitamin E Oil: बालों के लिए घर पर तैयार करें विटामिन ई ऑयल

विटामिन ई बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप विटामिन ई ऑयल अपने घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के स्टेप बहुत ही आसान है और इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं होती है, पढे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
एडिट
New Update
vitamin e oil

homemade vitamin E oil

Homemade Vitamin E Oil: आप सभी जानते हैं कि हमारे बालों के लिए विटामिन ई काफी फायदेमंद होता है। इस विटामिन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमारे बालों के डैमेज को सही करते हैं और नए बालों के उगने में मदद करते हैं। विटामिन ई ऑयल स्कैल्प की हेल्थ को बेहतर बनाता है और बालों को जल्दी बड़ा करने में भी मदद करता है व उन्हें पोषित बनाता है।

Advertisment

Vitamin E Oil: बाजारों में ऐसे ऑयल आपको आसानी से मिल जाएंगे जिसमें विटामिन ई मौजूद होता है। लेकिन आप विटामिन ई ऑयल अपने घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के स्टेप बहुत ही आसान है और इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं होती है। आइए जानते हैं कि आप घर पर विटामिन ई ऑयल कैसे तैयार कर सकते हैं।

1. विटामिन ई ऑयल घर पर तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक बेस ऑयल की जरूरत पड़ेगी| बेस ऑयल के रूप में सैफ्लावर (कुसुम) ऑयल, आर्गन ऑयल या फिर हेंप (भांग) सीड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. इस बेस ऑयल को किसी डार्क रंग की बोतल या फिर कोबाल्ट की बोतल में बंद करके रखें। ऐसा करने से आप जो विटामिन ई ऑयल तैयार करेंगे वह सूरज की किरणों के कारण ऑक्सिडाइज नहीं होगा।

Advertisment

3. अब आपको चार से पांच विटामिन ई कैप्सूल लेने हैं। इन कैप्सूल को एक साइड से हल्का काटकर इनके अंदर के लिक्विड को उस बोतल में भर लें जिसमें आपने अपना बेस ऑयल स्टोर किया है।

4. अगर आप अपने इस ऑयल में खुशबू चाहते हैं तो आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे इसमें मिला सकते हैं। जैसे कि आप चाहे तो इसमें लैवंडर ऑयल या फिर गुलाब की खुशबू वाला एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं।

5. इन सभी चीजों को बोतल में मिलाने के बाद उसके ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें। अब बोतल को कई बार ऊपर से नीचे घुमाएं और अच्छे से हिलाएं ताकि यह सभी चीजें आपस में अच्छे से मिक्स हो सके।

6. आपका विटामिन ई ऑयल बनकर तैयार है। अब पर्याप्त मात्रा में इस ऑयल को लेकर अपने बालों की लेंथ और स्कैल्प पर लगाएं और वह कुछ देर के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। इसे अपनी स्कैल्प पर आधे घंटे से एक घंटे तक रहने दे उसके बाद हेयर वॉश कर ले।

7. बेहतरीन परिणाम पाने के लिए आप इस ऑयल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं या फिर आप अपने हेयर टाइप के हिसाब से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Homemade Vitamin E Oil vitamin E oil
Advertisment