New Update
हाउसवाइफ होना भी एक फुल टाइम जॉब है
क्या आपने कभी अपनी वाइफ के कामों को "जॉब" के रूप में कंसीडर किया है? जिस तरह आप ऑफ़िस में काम करते है ,उसी तरह एक वाइफ/मां अपने घर का काम करती है| आप AC ऑफिस में बैठ के लैपटाप पर काम करते होंगे,लेकिन हाउसवाइफ गर्मी में किचन में आपके लिए खाना बनाती है| काम सब करते है लेकिन हाऊसवाइफ को बस जॉब का टैग नहीं मिलता|
ऐसी जॉब जिसमें कभी छुट्टी नहीं मिलती
एक हाउसवाइफ को हर रोज़ काम करना पड़ता है, पति को ऑफिस भेेजने से लेकर बच्चो को स्कूल भेजने तक, तय समय के अंदर सब काम ख़त्म करने होते है| होली ,दीवाली,ईद हो या गांधी जयंती , सबको जॉब से छुट्टी मिलती है लेकिन हाउसवाइफ को ज्यादा काम करना पड़ता है|अगर कभी वो बीमार हो जाए तो पूरे घर के लोग मिल के भी उनका काम नहीं संभाल पाते|
ऐसी जॉब जिसमें पैसे नहीं मिलते
जब हाउसवाइफ के काम को जॉब मानते ही नहीं तो इसके पैसे कौन देगा? वैसे इसके बदले उन्हें पैसे चाहिए भी नहीं ,उन्हें तो बस आपका प्यार , इज्ज़त और थोड़ी केयर की ज़रूरत होती है | अगर उन्हें ये मिल जाए तो ये खुश हो जाती है।
दूसरों के प्रमोशन में खुश होती है
बच्चे अगर क्लास में फर्स्ट आए, या पति को जॉब में प्रमोशन मिल जाए , तो सबसे ज्यादा खुश हाउसवाइफ ही होती है | ये वही हाउसवाइफ है जो आपको हर रोज़ टाइम से ऑफिस भेजती है ,लंच देती है, कपड़े धो के देती है| इसलिए हमे ये कभी नहीं भूलना चाहिए , आपके इस प्रमोशन के पीछे कहीं ना कहीं उनका भी हाथ होता है|
अपने सपनों से समझौता करती है
एक हाउसवाइफ अपने परिवार की खुशी के लिए सबकुछ करती है| शादी से पहले शायद वो कुछ बनना चाहती हो,लेकिन अब वो अपने पति और बच्चो के लिए अपने सपनों से समझौता कर लेती है| अपने पैशन और इंट्रस्ट को भूल के अपने पति और बच्चो के सपने पूरे करने के बारे में सोचती है। अपनी इक्छाओ को मार के सबकी फरमाइशें पूरी करती है|
हाउसवाइफ की जॉब थैंकलेस जॉब है,इसमें वो काम के बदले प्यार,और रिस्पेक्ट चाहती है| अगर आपके घर में आपकी मां या बीवी हाउसवाइफ है, कोई आउटसाइड जॉब नहीं करती,इसका मतलब ये नहीं के वो कोई काम नहीं करती| जिस तरह आप ऑफिस में काम कर के थक जाते हो ठीक उसी तरह एक हाउसवाइफ भी घर के काम कर के थक जाती है ,दोनों में फ़र्क सिर्फ इतना है कि हाउसवाइफ बताती नहीं। उनके इन कामों के लिए उन्हें थैंक्स बोले, कभी उनके कामों में मदद करदे,उन्हें अच्छा लगेगा|
पढ़िए : शादी के बाद लड़की का सपना क्या सिर्फ पति का घर संभालना होता है ?