Advertisment

Bad Girl : कैसे मिलता है एक लड़की को "बैड गर्ल" का लेबल ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कितना आसान होता है न किसी को किसी चीज का लेबल देना? जो लड़के मेकअप करते हैं उन्हें लड़की का लेबल, जो लड़कियां काम करती हैं उन्हें लड़कों का लेबल, जो मां बच्चों के साथ अपना भी खयाल रखती हैं उन्हें सेल्फिश जो छोटे कपड़े पहनती हैं उन्हें बेशर्म और न जाने क्या क्या। पर इन लेबल को किसी को देने से पहले हमेशा उनके उन व्यवहारों को देखा जाता है जो इन लेबल देने वालों के बनाए रूल्स के खिलाफ होते हैं और ऐसा ही एक लेबल है ' बैड गर्ल ' का, जिसके लिए आप के पास निम्नलिखित क्वालिफिकेशंस होना ज़रूरी हैं

Advertisment

कैसे मिलेगा आपको भी इस ' बैड गर्ल ' का लेबल ?



1. आप अपनी परवरिश के तरीके पर सवाल उठाती हों

Advertisment


"मां बाप जो कहते हैं अच्छे के लिए ही कहते हैं, ये बात तुम्हें तुम्हारे मां बाप बनने पर ही समझ आएगी", अगर आप भी इस डायलॉग के खिलाफ जा कर अपने मां बाप द्वारा दी गई गलत सीख पर सवाल उठाती हैं और उनके कहे अनुसार कुछ नहीं करतीं हैं तो आप बेशक Bad Girl का लेबल पाने के लायक हैं।

2. एक "Abusive'' शादी से बाहर आ चुकीं हों या अभी तक Single हों

Advertisment


अगर आप 30 के बाद भी सिंगल हैं और शादी के लिए कोई suitable boy ढूंढ रहीं हैं तो ध्यान रखिए कि ये सफ़र आसान नहीं होगा और अगर आपकी आपकी शादी पहले ही हो चुकी है लेकिन आप उससे बाहर आ गईं हैं क्योंकि आपका पति आपके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा करते थे या कोई भी अन्य कारण तो आपको बैड गर्ल का लेबल आसानी से मिल जाएगा।

Advertisment

3. आप हर चीज़ पर अपना ओपिनियन रखती हों



महिलाओं का किसी चीज़ पर अपना ओपिनियन रखना patriarchy की किसी किताब में नहीं हैं तो आपका अपना ओपिनियन रखना आपको खुद ही बैड गर्ल बनाता है।

Advertisment

4. आपके पास पितृसत्ता का रौब और अन्याय न सहने की स्किल हो



अगर आप ये नहीं जानती कि घर में मौजूद पुरुष के सामने आप अपना मुंह नहीं खोल सकती हैं, दहेज न लाने के, गोल रोटी न बनाने के ताने न सुनने के और किसी भी अन्याय के खिलाफ़ बोलने से खुद को न रोक पाने से आपको बैड गर्ल का टैग मिल सकता है तो बेशक आपको बैड गर्ल का लेबल मिल सकता है।

Advertisment

5. आप अपनी जिंदगी के फ़ैसले खुद लेती हों



एक इंडिपेंडेंट महिला हमेशा ही patriarchy की दुश्मन होती है तो अगर आप फाइनेंशियली और सोशली इंडिपेंडेंट हैं और पानी जिंदगी के सारे फैसले आप खुद ही लेती हैं तो आप बेशक एक "बैड गर्ल " का लेबल पाने की लायक हैं।
सोसाइटी
Advertisment