Advertisment

Confidence Tips: महिलाएं वर्कप्लेस पर आत्मविश्वास को कैसे बड़ा सकती हैं?

वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस बहुत मायने रखता है। इससे लोगों पर आपका प्रभाव पड़ता है और आपको नोटिस किया जाता है। इसके साथ ही आपके आपके साथ काम करने वालों पर भी आपका एक पॉजिटिव असर दिखाई देता है। काम में भी आपकी परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Confident at work

(Image Credit: Freepik)

How Can Women Look Confident At Work: वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस बहुत मायने रखता है। इससे लोगों पर आपका प्रभाव पड़ता है और आपको नोटिस किया जाता है। इसके साथ ही आपके आपके साथ काम करने वालों पर भी आपका एक पॉजिटिव असर दिखाई देता है। काम में भी आपकी परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है क्योंकि आप नई चीजों को सीखते हैं। इसके साथ ही आप लोगों के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से बात करते हैं। आपकी डिसीजन मेकिंग पावर अच्छी है और आप आगे होकर चीजों को शुरू करते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे महिलाएं वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकती हैं-

Advertisment

महिलाएं वर्कप्लेस पर आत्मविश्वास को कैसे बड़ा सकती हैं?

खुद की पर्सनालिटी में सुधार लाएं 

आपकी पर्सनालिटी (Personality) आपके बारे में और आप दूसरों से कैसे इंटरेक्ट करते हैं, उसके बारे में बहुत कुछ बताती है। इसलिए वर्कप्लेस पर यह बहुत महत्व रखती है। इसमें में आपकी बहुत सारी चीज शामिल हैं जैसे आप एक्सट्रोवर्ट है या इंट्रोवर्ट। आप किस तरह के व्यक्ति हैं। आपकी आदतें कैसी है, आप अपने इमोशंस के साथ डील कैसे करते हैं और दूसरों के सामने ने कैसे व्यक्त करते हैं। आपका चीजों को लेकर क्या नजरिया है। अगर आप वर्कप्लेस पर अपनी पर्सनालिटी को अच्छा दिखना चाहते तो आपको खुद को बारे में जानना होगा और अगर आपको लगता है कि यह चीजों की कभी मेरे में हैं, उनमें सुधार भी करना होगा।

Advertisment

स्वस्थ लाइफस्टाइल को फॉलो करें 

हेल्थी लाइफस्टाइल (Healthy Lifestyle) के साथ आपका कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ता है। जब आप मेंटली और फिजिकली फिट होते हैं तब कॉन्फिडेंस खुद बिल्ड होने लग जाता है। आपको अपने बारे में पता लगने लगता है। आप अपनी कमजोरी के साथ-साथ ताकत भी जानते हैं। आपका माइंडसेट ग्रो करता है। आपके अंदर लर्निंग एटीट्यूड आता है। इससे आपकी लाइफ में जो भी बदलाव आता है, उसे स्वीकार करते हैं न कि अनकंफरटेबल होते हैं। इसलिए आपको सुबह जल्दी उठना, एक्सरसाइज करना  मेडिटेशन करना नए लोगों से मिलना और स्वस्त खाना खान जैसी आदतों को अपनाना चाहिए 

नई चीजें सीखें 

Advertisment

जो लोग समय के साथ खुद को बदलना छोड़ देते हैं उनमें कॉन्फिडेंस की कमी अपने आप आनी शुरू हो जाती है लर्निंग एक ऐसी चीज है जो बाकी सभी चीजों के ऊपर पर्दा डाल देती है अगर आप नई चीज सीखते रहते हैं आपका कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ता रहता है आपको उसके लिए कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है इसलिए कभी भी बेस्ट बनने की कोशिश नहीं करें हमेशा बढ़िया बनने की कोशिश करें आप जब परफेक्ट बनने की कोशिश करेंगे तब आप कभी भी नई चीजों को सीख नहीं पाएंगे आप एक समय की बात आपकी लाइफ के ऊपर विराम लग जाएगा इसलिए लर्निंग भी बहुत जरूरी है

खुद के लिए अच्छा सोचें 

खुद को लेकर आपका एटीट्यूड बहुत ज्यादा पॉजिटिव होना चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं यह नहीं कर सकती या मुझसे यह नहीं हो सकता। अगर आप खुद पर डाउट करेंगे तो दूसरे भी आप पर भरोसा नहीं करेंगे।वहीं अगर आपको अपनी ताकत पता है और आप कमजोरी पर काम कर रहे हैं तो इससे आपका कॉन्फिडेंस बिल्ड होगा। आप जानते हैं हर किसी को में कोई ना कोई कमी होती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह सब बातें और एटीट्यूड खुद के लिए रखना आपके कॉन्फिडेंस को ज्यादा बढ़ा देता है। इसलिए खुद के बारे में अच्छी सोच रखें और अच्छा ही दिखाएं।खाएं।

Advertisment

ड्रेस को मौके के हिसाब से पहनें

ड्रेसिंग (Dressing) का भी आपका कॉन्फिडेंस के ऊपर बहुत असर करता है। इसलिए आपको हमेशा मौके के हिसाब से ड्रेस पहनी चाहिए। ड्रेस के रंग को चुनते हुए भी ध्यान रखना चाहिए। खुद को अच्छी तरीके से ग्रूम करें और अपनी ड्रेस के हिसाब से बाकी चीजों को स्टाइल करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े प्रोफेशनल होने चाहिए और जिस भी मीटिंग या फिर इवेंट में आप जा रहे हैं उसके साथ सूटेबल होने चाहिए।

healthy lifestyle personality Dressing Women Look Confident At Work
Advertisment