Advertisment

जानिये कोरोनावायरस में गले की खराश ठीक करने के उपायें

author-image
Swati Bundela
New Update
रिपोर्ट्स के अनुसार गले में ख़राश के साथ सूखी खांसी का मतलब है वायरल इन्फेक्शन, इस प्रॉब्लम का अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो काफी बढ़ सकती है और आपकी जान पर काफी बड़ा खतरा पैदा कर सकती है।  कोरोना वायरस में जल्द से जल्द इलाज की ज़रूरत होती है, हालांकि, कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो आपके गले की ख़राश से राहत दिलवा सकते हैं। हम आज आपको बता रहे हैं ऐसे 5 उपाय जो आपकी ऐसे समय में मदद कर सकते हैं।
Advertisment

अदरक और शहद


अदरक और शहद का मिश्रण बिल्कुल काढ़े की तरह काम करता है और कीटाणु और फैलते इन्फेक्शन से लड़ता है। अदरक, गले की खराश को कम करता है, तो शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लामेट्री गुण
Advertisment
इम्यूनिटी को मज़बूत करने के साथ गले को आराम पहुंचाता है। अदरक और शहद का मिश्रण बलग़म को ख़त्म करता है, साथ ही इस तकलीफ को दूर करता है।

नमक के पानी से ग़रारे

Advertisment

नमक के पानी से ग़रारे से बेहतर कुछ और नहीं है। ऐसा करने से न सिर्फ गले की ख़राश से राहत मिलती है, बल्कि बैक्टीरिया और वायरस भी खत्म होते हैं। इसे रोज़ाना कम से कम 3-4 दिनों तक करना चाहिए, उसके बाद ही आपको इसका असर देखने को मिलेगा।

हालांकि, ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि नमक का पानी कीटाणु या फिर कोरोना वायरस को ख़त्म कर सकता है या नहीं। नमक का पानी गले में आई सूजन और ख़राश को कम कर सकता है। इसके लिए गुनगुने पानी में आधा बड़ा चम्मच नमक मिलाएं और ग़रारे करें। ध्यान रहे कि आप इसे पीये नहीं, बल्कि थूक दें। इसे दिन में 2-3 बार करें। याद रहे, कि गर्म पानी या नमक का पानी कोरोना वायरस को ख़त्म करने का तरीका नहीं है।
Advertisment

मुलैठी खाएं


मुलैठी एक आयुर्वेदिक जड़ीबूटी है, जिसे चाय में भी डाला जाता है। इसके अलावा कई लोग गले की ख़राश के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। गले में ख़राश के वक्त खुजली से भी राहत देती है मुलैठी। मुलैठी में एंटी-वायरल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बीमारी फैलाने वाले वायरस को ख़त्म करती है।
Advertisment

एप्पल साइडर विनेगर भी है मददगार


एप्पल साइडर वेनेगर यानी की सेब के सिरके में एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज़ होती हैं। यह गले में ख़राश से राहत देने में विशेष रूप से सहायक है क्योंकि इसमें मौजूद एसिड खराब बैक्टीरिया को फैलाने वाले इन्फेक्शन को ख़त्म करने में मदद करती है, जिससे गले में सूजन होती है। ख़राश से राहत पाने के लिए, गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें और इसे पी लें। स्वाद के लिए आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।
Advertisment

नारियल तेल


गले की ख़राश को दूर करने का ये एक पारंपरिक तरीका है। नारियल तेल को मुंह में करीब 20 मिनट तक रखने के बाद थूक देने से कीटाणु ख़त्म होते हैं। ये साथ ही रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को भी साफ करता है। नारियल तेल गले को रिलीफ पहुंचाता है और इसके साइड-इफेक्ट भी नहीं होते।
Advertisment


 

 

 
सेहत गले में ख़राश
Advertisment