Advertisment

Divorce Stigma: क्या है डिवोर्स स्टिग्मा? हम इसे कैसे ख़तम कर सकते है?

author-image
Swati Bundela
New Update
डिवोर्स लेने का मतलब ये है की आपकी शादी वर्क नहीं कर पाई। अगर आप इस सोसाइटी में फैले डिवोर्स के प्रति स्टिग्मा के बावजूद डिवोर्स लेने की हिम्मत रखती हैं तो आप बहुत स्ट्रांग है। इसलिए एक पल के लिए भी ये ना सोचे की डिवोर्स के बाद ये सोसाइटी आपको चैन से जीने नहीं देगी। महिलाओं के लिए डिवोर्स के प्रति स्टिग्मा ज़्यादा है क्योंकि क्योंकि किसी भी शादी के टूटने की वजह इस सोसाइटी में एक महिला को ही समझा जाता है। इस स्टिग्मा को हम इन तरीकों से ख़तम कर सकते हैं:

Advertisment

1. अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ें



ये सोसाइटी की सोच है की एक लड़की डिवोर्स के बाद कुछ नहीं कर सकती है। उसकी ज़िन्दगी ख़तम हो गयी है। सोसाइटी की इस्सस घटिया सोच को चैलेंज करिये और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़िएं। ये ज़िन्दगी आपकी है और इसे आपको जीना है। कोई भी तरह का अफ़सोस बस आपको ही फील होगा और किसी को नहीं। इसलिए आगे बढ़िएं।

Advertisment

2. आपमें कोई कमी नहीं है



ये सोसाइटी की सबसे पसंदीदा स्टोरी होती है जिसमें की एक डिवोर्सी लड़की के अंदर बुराइयां निकालनी शुरू कर दी जाती है। आपको हो सकता है की हर तरफ से लोगों के ताने सुनने को मिले। इन सब बातों का अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस पे किसी तरह का असर ना होने दें। आप अपना बेस्ट वर्शन है और आपमें कोई कमी नहीं है।

Advertisment

3. अच्छे दोस्त बनाएं



अगर आपके डिवोर्सी के टैग को देख कर आपके कई दोस्तों ने आपसे किनारा कर लिया है तो उन्हें जाने दें। वो आपकी दोस्ती डिज़र्व नहीं करते हैं। लेकिन लाइफ की सबसे अच्छी बात यहीं है की आप कभी भी नए दोस्त बना सकते हैं। डिवोर्स के बाद वाली अपनी ज़िन्दगी को खुशहाल बनानी के लिए ये सबसे ज़रूरी है की आपक अपने सुप्पोर्टिव लोगों के टच में रहें और हमेशा पॉजिटिव लोगों से दोस्ती करते रहें।
Advertisment


4. इसमें शर्म महसूस करने की कोई बात नहीं है



डिवोर्स के प्रति जो स्टिग्मा है वो इसी बात से है की एक डिवोर्सी को इस समाज में हमेशा बेशर्म लड़की की हैसियत से देखा जाता है। ऐसा माना जाता है की लड़की एक आइडियल लड़की नहीं है क्योंकि इससे इसकी शादी भी नहीं सम्भली। इन सब बातों का खुद पर कोई असर ना पड़ने दें। डिवोर्स लेने में शर्म की कोई बात नहीं है। शर्म की बाततो वो होती है जब आपको ना चाहते हुए भी एक रिश्ते के बोझ को ढोना पड़ता है।
Advertisment


5. आप इस दुनिया में अकेली डिवोर्सी नहीं है



आज सोशल मीडिया के ज़माने में एक दूसरे से कनेक्टेड रहना कोई मुश्किल बात नहीं है। इसका फायदा उठाएं और अपने जैसे लोगों से खुद को कनेक्ट करें। हो सकता है की आपको कोई अपनी जैसी डिवोर्सी मिल जाए जिसके साथ आपकी ज़िन्दगी भर की दोस्ती हो जाए। इसलिए पॉजिटिव लोगों को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और हमेशा याद रखें की आप अकेली नहीं है।
सोसाइटी
Advertisment