Advertisment

सोशल मीडिया डालता है मेंटल हेल्थ पर सबसे ज्यादा प्रभाव - जानें कैसे ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. खुद के प्रति असुरक्षा का भाव


अक्सर में पता होता है सोशल मीडिया पर हम जो भी कुछ देख रहे हैं वह सब झूठा है पर फिर भी उसके कारण हमारे अंदर हमारे शरीर को लेकर व्यवहार को लेकर अलग-अलग प्रकार के असुरक्षा के भाव आ जाते हैं जो हमारे दिमाग को ओवरथिंक करने के लिए मजबूर कर देते हैं
Advertisment

2. चीजों से दूर होने का डर


सोशल मीडिया पर रहते हुए हमें चीजों से दूर होने का डर लगा रहता है। हमें कभी-कभी लगता है कि कहीं हम किसी अपडेट से दूर तो नहीं है जिस कारण हम परेशान हो जाते हैं और यह चिंता बढ़कर हमें उदास करने का काम कर सकती है।
Advertisment

3. अकेलापन


कई रिसर्च और स्टडीज के बाद क पता लगाया गया है कि फेसबुक, स्नैपचैट,  इंस्टाग्राम का ज्यादा यूज करने के कारण लोगों में अकेलेपन का भाव घटने की बजाय सिर्फ बढ़ता ही है।
Advertisment

4. साइबर बुली


सोशलमीडिया पर हम अक्सर अनजान लोगों से बातें करते हैं जिस कारण हम
Advertisment
साइबरबुली का शिकार हो सकते हैं। कई बात हम साइबरबुली के बारे में किसी से बात नहीं करते और इसलिए यह बात हमें मन ही मन बहुत परेशान कर सकती है।

5. असल जिंदगी से दूरी

Advertisment

अच्छी फोटोस और सेलफीज की दुनिया में रहकर हम अपनी मिथ्या छवि से इतना प्रेरित हो जाते हैं कि हमें असल जिंदगी के बारे में कुछ खबर नहीं रहती जिस कारण यह हमें डिप्रैशन और  एंजायटी जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

हर चीज के अपने फायदे व नुकसान होते हैं इसलिए हर चीज का एक सीमा में ही इस्तेमाल करें वरना वह आपको शारीरिक हैं और मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं।
सेहत
Advertisment