New Update
1. आपको सेक्स अपनी मर्ज़ी पर चाहिए
रिलेशनशिप में अगर कंसेंट ना हो तो फिर उस रिलेशनशिप का कोई मतलब नहीं रह जाता है। अगर सेक्स करने के लिए आपकी मर्ज़ी इन्वोल्वेद नहीं है तो फिर इसे ना करें। आपको अपने पार्टनर के प्रति इसके लिए किसी भी तरह की ऑब्लिगेशन फील करने की ज़रूरत नहीं है। अपने आप को ना ही किसी के बहकावे में आने दें और ना ही अपने पार्टनर के प्रेशर में। अगर इसमें आपकी मर्ज़ी नहीं है तो आप सेक्स के लिए कभी भी तैयार नहीं हो सकती हैं।
2. आप मेंटली और इमोशनली रेडी है
ऐसा हो सकता है की आप अपने पार्टनर के साथ मेन्टल और इमोशनल लेवल पर ज़्यादा कनेक्टेड ना फील करती हों अगर ऐसा है तो आप सेक्स करने के डिसिशन के बारे में एक बार फिर सोचें। सेक्स के लिए तैयार होने के सबसे एहम हिस्सा है की आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ इमोशनल और मेन्टल लेवल पर कनेक्टेड हों और इसके लिए रेडी भी हों। इस बारे में ज़रूर सोचें।
3. आपका अपने पार्टनर पर पूरा ट्रस्ट है
अपने आप से सवाल करें की सेक्स के किसी भी पॉइंट पर अगर आप मन करेंगी तो क्या आपका पार्टनर अंडरस्टैंडिंग रहेगा और आपकी मर्ज़ी को समझेगा। अगर इसका जवाब हां है तो मतलब आप अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करती हैं और ये सेक्स के लिए तैयार होने का एक अच्छा साइन है। लेकिन अगर इस सवाल का जवाब ना है तो मतलब आप दोनों के बीच ट्रस्ट नहीं है तो ऐसे में सेक्स को इन्वॉल्व करने से पहले एक बार फिर सोचें।
4. आपको अपनी बॉडी लाइक्स पता है
सेक्स के दौरान ज़रूरी नहीं है की सबको सब कुछ पसंद आए। ऐसा भी हो सकता है की आपकी बॉडी को कुछ सेक्स पोसिशन्स या सेक्स एक्ट्स बहुत पसंद आए या फिर बिलकुल भी पसंद ना आए। ये जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि तभी आप सेक्स के दौरान कॉंफिडेंट रहेंगी। आप इन सबके बारे में इंटरनेट या फिर किसी डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।
5. आपको कॉन्ट्रसेप्शन्स के बारे में पता है
ये ज़रूर ध्यान रखें की आपको सारे कॉन्ट्रासेप्टिव्स के बारे में पता है और आप सही से प्रोटेक्शन यूज़ करने के बारे में जानती हैं। इन सब के बारे में जानकारी रखना ज़रूरी है इसलिए आप अपने पार्टनर से ये सारी बातें ज़रूर शेयर करें। अनप्लांड प्रेगनेंसी और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में भी आप दोनों की क्या राय है ये भी ज़रूर देखें।