Advertisment

In-laws Boundaries: सास-ससुर के साथ सीमाएं कैसे तय करें?

सास ससुर के साथ सीमाएं तय करना बहुत जरूरी है लेकिन आप इस टॉपिक पर हंस भी सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना उनके साथ हमारी सीमाएं तय होनी चाहिए ताकि वे हमारी पर्सनल लाइफ या हमारे जीने के तरीके पर दखल ना दे सके।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
In laws

(Image Credit: The Week)

In-laws Boundaries: सास ससुर के साथ सीमाएं तय करना बहुत जरूरी है लेकिन आप इस टॉपिक पर हंस भी सकते हैं। ऐसा तो हमने कभी सुना नहीं कि सास ससुर के साथ भी हमारी  बाउंड्रीज होनी चाहिए। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना उनके साथ हमारी सीमाएं तय होनी चाहिए ताकि वह हमारी पर्सनल लाइफ या हमारे जीने के तरीके पर दखल ना दे सके। कुछ हद तक सबको एडजस्ट करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं कि वह आपके जीवन पर रोक लगाना शुरू कर दे या फिर आपको बदलने के लिए बोले।फैमिली का मतलब बड़ों का छोटों के ऊपर कंट्रोल नहीं है। एक दूसरे का साथ एडजस्टमेंट और प्यार होता है तो आईए जानते हैं कि कैसे सीमाएं मेंटेन की जा सकती है-

Advertisment

सास-ससुर के साथ सीमाएं कैसे तय करें?

समस्या को हाईलाइट करें

अपने ससुराल के साथ बाउंड्रीज बनाने के लिए सबसे पहले इसे उनके साथ कम्युनिकेट करें कि आप उनके साथ ऐसा करने जा रहे हैं। इससे आपके रिलेशनशिप में बहुत सारे बदलाव आ सकते हैं। अगर आपको उनके साथ कोई भी समस्या आ रही है तो उसे हाईलाइट करना बहुत जरूरी है। इससे भी आपको बाउंड्री सेट करने में मदद मिल सकती है।

Advertisment

In laws की लड़ाई के लिए पार्टनर के साथ मत लड़े

कई बार ऐसा होता है कि जब हमारा सास ससुर या घर में किसी और के साथ झगड़ा होता है तो इसका गुस्सा पति पर निकाल देते हैं या उनके साथ भी लड़ाई कर लेते हैं लेकिन ऐसा मत कीजिए। अगर उनकी किसी मामले में कोई दखलंदाजी नहीं है या कोई संबंधित बात नहीं है तो उनसे लड़ाई करने का कोई फायदा नहीं है।

दोनों साइड को समझें

Advertisment

बाउंड्री सेट करते समय आपको अपनी जरूरत का ध्यान रखते हुए सामने वाले को भी समझना है। अगर कुछ चीजों पर आप एडजस्टमेंट या समझौता कर सकते हैं तो उसमें भी कोई बुराई नहीं है क्योंकि आखिर में आप सब एक फैमिली है। थोड़ा बहुत एडजस्ट सभी को करना पड़ता है लेकिन जो चीज आपकी मेंटल हेल्थ या फिर आपकी पर्सनल ग्रोथ में बाधा डाल रही है तब बाउंड्री सेट करना बहुत जरूरी हो जाता है।

समस्या नजरअंदाज न करें

बहुत बार महिलाएं समस्याएं नजरअंदाज करती रहती हैं कि शायद आने वाले समय में ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा। जब भी आपके साथ कुछ बुरा होता है आपको गलत बनाने की कोशिश की जाती है आप बेझिझक उसके खिलाफ आवाज उठाएं। उस समस्या को सबके सामने रखें।

Advertisment

Boundaries पर अड़े रहें

बहुत बार आपको बाउंड्रीज को खत्म करने के लिए कहा जाएगा कि तुम्हें क्या जरूरत है? आपने  ससुर के साथ बाउंड्रीज क्यों बनाई है?आपका रिश्ता खराब हो सकता है। कुछ जरूरी सीमाएं तय करना अनिवार्य है। इसके लिए आपको किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपकी पर्सनल चॉइस है।

Boundaries In-laws
Advertisment