New Update
1. अपनी बात सामने रखें
"शायद" या "मुझे ऐसा नहीं लगता" कहने के बजाय स्ट्रेटफारवर्ड और प्यार से अपनी बात बोलें। सुनिश्चित करें कि जिसे आप अपनी बात कह रहे हो वह आपकी बात को समझेगा कि नहीं। जब आप "शायद बाद में" या "किसी और समय" जैसी बातें कहते हैं। तो अपनी बात पर टिके रहिए क्योंकि हो सकता है कि कुछ समय बाद वह व्यक्ति आपसे फिर उस काम के लिए कहे।
2. सही शब्द का इस्तेमाल करें
यह महत्वपूर्ण है कि आप ना कहने के लिए सही भाषा का इस्तेमाल करें। अगर आप सही भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हो सकता है कि आपके बॉस को बुरा लग जाए। इसके कारण आपकी नौकरी पर भी खतरा आ सकता है। इसके अलावा कभी भी ना बोलते समय झूठा बहाना ना दें।
3. सही वक्त पर बात करें
बॉस से इस बारे में बात करने के लिए सही समय निकालें। आप नहीं चाहेंगे कि उनका मूड खराब हो और तब आप उन्हें इस बारे में बोलें। आप अपने बॉस के बारे में जानते होंगे तो उस हिसाब से देखें कि वह कब फ्री रहते है। तब ही सही समय निकाल कर बात करें।
4. विस्तार में बताएं अपनी बात
किसी काम को ना बोलने के लिए प्यार से एक्सप्लानेशन देना सही रहता है। ऐसा करने से व्यक्ति को यह समझने में मदद कर सकता है कि आप क्यों नहीं करना चाहते है। ना बोलने का लेंथी एक्सप्लेनेशन ना दें बल्कि सिर्फ मैन पॉइंट बोले।
बॉस को मना करें