Advertisment

World Environment Day 2021: इन 5 तरीकों से घटायें अपने कार्बन फुटप्रिंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
हर साल 5 जून को हम विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं। आज जिस तरह पर्यावरण की दुर्गति हुई है ये बहुत ज़रूरी है की आगे आने वाले समय के लिए हम अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को घटाते चलें। अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ऐसे कई कदम हम उठा सकते हैं जिससे इस पर्यावरण को होने वाली हानि कम हो सके। अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को घटाते हुए अपने नेचुरल रिसोर्सेज को भी संभाल के रखना हमारी रिस्पांसिबिलिटी है। जानिए ऐसे 5 तरीकें जिनसे आप घटा सकते हैं अपने कार्बन फुटप्रिंट्स

Advertisment

1. 5 R'S के मेथड को अपनाएं



कार्बन फुटप्रिंट्स घटाने के लिए सबसे ज़रूरी है की हम 5 R'S यानी की रेफ्यूस, रिड्यूस, रेयूस, रॉट और रीसाइकिल के मेथड को अपनाएं। अगर कोई चीज़ हमें अपनी ज़रूरत की ना लगे तो उसे रेफ्यूस करना सीखें। अगर किसी चीज़ के कम इस्तेमाल से ही बात बन सकती है तो उसे रिड्यूस करना सीखें। अगर कोई सामान को आप दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं तो उसे रेयूस करें। अपने रोज़ के ऑर्गेनिक वेस्ट को एक प्रॉपर कम्पोस्ट सिस्टम में रॉट करें और किसी भी प्लास्टिक या मेटल की चीज़ों को सही से रीसाइकिल करें।

Advertisment

2. अपनी कम्यूटिंग मेथड पे ध्यान दें



जितना हो सकें अपने कार का यूज़ कम करें, इससे आप रोज़ के पॉल्यूशन में अपना योगदान देने से बचेंगे। अपने कम्यूटिंग के लिए कोशिश करें की आप इको-फ्रेंडली अल्टरनेटिव्ज जैसे की वॉकिंग या साइकिलिंग को बढ़ावा दें। ऐसा करने से आपके कार्बन फुटप्रिंट्स तो घटेंगे ही पर साथ ही साथ आपकी अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाएगी।
Advertisment


3. पानी बचाएं



अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ये ज़रूर ध्यान दें की आप कितना पानी यूज़ कर रहें हैं और इसमें से कितना आप घटा सकते हैं। जितना हो सके पानी बचाएं और अपने आस पास के वाटरवेज़ को भी प्रोटेक्ट करने की पूरी कोशिश करें। पानी बचाने के लिए आप रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी कर सकते हैं जिसे आप पीने के अलावा कई और जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisment


4. सीजनल फूड्स खाएं



खाना वैसा खाएं जो आपके सीजन से मैच होता हो। जितना हो सकें
Advertisment
प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स का ही सेवन करें ताकि आप अपने डेरी यूज़ को ख़त्म कर पाएं। अपने लोकल शॉप से ही सामान खरीदें जिससे आप लोकल यूज़ को भी प्रमोट कर पाएंगे और और पर्यावरण को बचाते हुए अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को रिड्यूस भी कर पाएंगे।

5. रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट करें



जिस तरह से फॉसिल फ्यूल्स ख़त्म हो रहे हैं ये बहुत ज़रूरी है की हम रिन्यूएबल एनर्जी के तरफ अपना फोकस शिफ्ट करें। आप जियोथर्मल, टाइडल, विंड या बायोमास एनर्जी का यूज़ कर सकते हैं। इसके बारे में और जानकारी इकठ्ठा करें और इसको यूज़ करना शुरू करें। ये सोर्सेज रिन्यूएबल हैं इसलिए इनके ख़त्म होने का कोई डर नहीं है।
सोसाइटी
Advertisment