New Update
बात सफाई से कैसे रखें - हर इंसान हमारे बीच अलग अलग होते हैं। कोई ज्यादा बोलता है तो कोई कम कोई शर्माता है तो कोई खुले मिजाज़ का होता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपनी बात कह नहीं पाते हैं जिस के कारण उन्हें दिक्कत होती है। इसलिए आज हम बताएंगे ऐसी कुछ जरुरी चीज़ें जिस से आप अपनी बात सफाई से रख पाएंगे -
अक्सर जो शर्माने वाले लोग होते हैं वो मन में ही बात बोलते रह जाते हैं और खुलकर असलियत में नहीं कहते हैं। इसलिए आपके मन में जो भी आ रहा है उसको बोल दें और ज्यादा सोचें ना । सबसे जरुरी होता है कि बातों को गोल गोल घुमाएं ना और सीधा सीधा बोलें।
जब आपको अपनी बात कहनी है तो सटीक और चुनिंदा शब्दों से कहें। इसके साथ साथ आप कम से कम बात कहने की कोशिश करें और कम शब्दों में ही पूरी बात कहें।
अक्सर हम अपनी बात सिर्फ इसलिए नहीं कह पाते हैं क्योंकि हम सामने वाले के बारे में सोचते हैं। सामने वाले को कैसा लगेगा, वो क्या सोचेगा और उस पर क्या फर्क पड़ेगा ये सब ना सोचें।
आप जो कहना चाहते हैं उसको सीधा सीधा कहें और बात को ज्यादा गोल गोल ना घुमाएं। इस से सामने वाले को कुछ समझ भी नहीं आता है और आप उसको कन्फ्यूज़ भी कर देते हैं।
अपनी बात कहने के लिए सब से जरुरी होता है कॉन्फिडेंस होना। इसलिए आप जो कहना चाहते हैं उसे फुल कॉन्फिडेंस से कहें। इस से आप बीच बीच में हिचकेंगे नहीं और बात कर पाएंगे। जो बात को बार बार रिपीट करते हैं वो भी कम कॉन्फिडेंस के कारण ही होता है।
1. ज्यादा सोचे ना
अक्सर जो शर्माने वाले लोग होते हैं वो मन में ही बात बोलते रह जाते हैं और खुलकर असलियत में नहीं कहते हैं। इसलिए आपके मन में जो भी आ रहा है उसको बोल दें और ज्यादा सोचें ना । सबसे जरुरी होता है कि बातों को गोल गोल घुमाएं ना और सीधा सीधा बोलें।
2. सटीक शब्दों का चयन करें
जब आपको अपनी बात कहनी है तो सटीक और चुनिंदा शब्दों से कहें। इसके साथ साथ आप कम से कम बात कहने की कोशिश करें और कम शब्दों में ही पूरी बात कहें।
3. बात सफाई से कैसे रखें - सामने वाले के बारे में ना सोचें
अक्सर हम अपनी बात सिर्फ इसलिए नहीं कह पाते हैं क्योंकि हम सामने वाले के बारे में सोचते हैं। सामने वाले को कैसा लगेगा, वो क्या सोचेगा और उस पर क्या फर्क पड़ेगा ये सब ना सोचें।
4. बात घुमाए ना सीधा बोलें
आप जो कहना चाहते हैं उसको सीधा सीधा कहें और बात को ज्यादा गोल गोल ना घुमाएं। इस से सामने वाले को कुछ समझ भी नहीं आता है और आप उसको कन्फ्यूज़ भी कर देते हैं।
5. कॉन्फिडेंस रखें हिचकेंगे नहीं और बात कर पाएंगे
अपनी बात कहने के लिए सब से जरुरी होता है कॉन्फिडेंस होना। इसलिए आप जो कहना चाहते हैं उसे फुल कॉन्फिडेंस से कहें। इस से आप बीच बीच में हिचकेंगे नहीं और बात कर पाएंगे। जो बात को बार बार रिपीट करते हैं वो भी कम कॉन्फिडेंस के कारण ही होता है।