Advertisment

अपनी बात सफाई से कैसे रखें ? जानिए पांच तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
बात सफाई से कैसे रखें  - हर
Advertisment
इंसान हमारे बीच अलग अलग होते हैं। कोई ज्यादा बोलता है तो कोई कम कोई शर्माता है तो कोई खुले मिजाज़ का होता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपनी बात कह नहीं पाते हैं जिस के कारण उन्हें दिक्कत होती है। इसलिए आज हम बताएंगे ऐसी कुछ जरुरी चीज़ें जिस से आप अपनी बात सफाई से रख पाएंगे -

1. ज्यादा सोचे ना

Advertisment

अक्सर जो शर्माने वाले लोग होते हैं वो मन में ही बात बोलते रह जाते हैं और खुलकर असलियत में नहीं कहते हैं। इसलिए आपके मन में जो भी आ रहा है उसको बोल दें और ज्यादा सोचें ना । सबसे जरुरी होता है कि बातों को गोल गोल घुमाएं ना और सीधा सीधा बोलें।

2. सटीक शब्दों का चयन करें

Advertisment

जब आपको अपनी बात कहनी है तो सटीक और चुनिंदा शब्दों से कहें। इसके साथ साथ आप कम से कम बात कहने की कोशिश करें और कम शब्दों में ही पूरी बात कहें।

3. बात सफाई से कैसे रखें - सामने वाले के बारे में ना सोचें

Advertisment

अक्सर हम अपनी बात सिर्फ इसलिए नहीं कह पाते हैं क्योंकि हम सामने वाले के बारे में सोचते हैं। सामने वाले को कैसा लगेगा, वो क्या सोचेगा और उस पर क्या फर्क पड़ेगा ये सब ना सोचें।

4. बात घुमाए ना सीधा बोलें

Advertisment

आप जो कहना चाहते हैं उसको सीधा सीधा कहें और बात को ज्यादा गोल गोल ना घुमाएं। इस से सामने वाले को कुछ समझ भी नहीं आता है और आप उसको कन्फ्यूज़ भी कर देते हैं।

5. कॉन्फिडेंस रखें हिचकेंगे नहीं और बात कर पाएंगे

Advertisment

अपनी बात कहने के लिए सब से जरुरी होता है कॉन्फिडेंस होना। इसलिए आप जो कहना चाहते हैं उसे फुल कॉन्फिडेंस से कहें। इस से आप बीच बीच में हिचकेंगे नहीं और बात कर पाएंगे। जो बात को बार बार रिपीट करते हैं वो भी कम कॉन्फिडेंस के कारण ही होता है।
रिलेशनशिप
Advertisment