Advertisment

डिप्रेशन वाले व्यक्ति से कैसे बात करें ? किन बातों का ध्यान रखें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आज के समय में डिप्रेशन होना बहुत आम बात हो गयी है । अब डिप्रेशन किसी एक खास उम्र तक नहीं रह गया है वो हर उम्र के लोगों को हो रहा है भले ही वो बच्चे हों, युवा हों या फिर वो बुजुर्ग हों । डिप्रेशन हमें मानसिक रूप से ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी बहुत बीमार बना देता है। डिप्रेशन में व्यक्ति अपने आपको अकेला, बेकार व यूजलेस समझने लगता है । अगर आप को ऐसा लगता है या पता चलता है कि आपका कोई दोस्त डिप्रेशन में है तो बिलकुल भी देर न करें जल्द से जल्द उससे मिल कर उसकी मदद करें ।

Advertisment


डिप्रेस्ड व्यक्ति से बात करते समय हमें बहुत ध्यान से उनकी बात सुननी चाहिए व उनका ख़्याल रखना चाहिए । डिप्रेस्ड व्यक्ति अपने आप को बहुत अकेला समझता है वो यह सोचता है कि कोई उसे नहीं समझता है इसलिए कभी भी उसे अकेला न छोड़ें ये कोशिश करें कि कोई न कोई हमेशा उसके साथ रहे । आज हम ऐसे ही कई पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे की डिप्रेस्ड व्यक्ति से कैसे बात करें व कैसे उसका ध्यान रखें ।

1) उसकी नींद का ध्यान रखें

Advertisment


जो व्यक्ति डिप्रेशन में होता है या तो वो बहुत अधिक सोता है या फिर बहुत कम सोता है । आप विशेष रूप से यह ध्यान दें कि वह कितना सो रहा है हमारे शरीर को 8 घंटे की नींद पर्याप्त होती है । तो यह पक्का कर लें की डिप्रेस्ड व्यक्ति कम से कम 8 घंटे की नींद ले ।

Advertisment

2) डिप्रेशन वाले व्यक्ति से बात कैसे करें ?



डिप्रेस्ड व्यक्ति अपने आप को बहुत अकेला समझता है तो आप उनके लिए अलग से टाइम निकालें और उनकी बातों को सुनें । इस बात का ध्यान रखें कि आप उनकी बातों को महत्वपूर्ण समझें । उन्हे ऐसा न लगने दें कि आप उनकी बातों को सुनकर बोर हो रहे हैं ।
Advertisment


3) डिप्रेशन वाले व्यक्ति को इंपोर्टेंट फील करवाएं



डिप्रेस्ड इंसान खुद को बहुत बेकार व यूजलेस समझने लगता है ऐसे समय पर उसे किसी की बहुत जरूरत होती है । एक सच्चे व अच्छे दोस्त के नाते आपको हमेशा उसका साथ देना चाहिए। उन्हे उनकी अचीवमेंट के बारे में बताएं और उन्हें उनकी वैल्यू बताएं। उन्हे स्पेशल फील करवाएं ।
Advertisment


4) उनके पसंद की चीजे करें



डिप्रेस्ड व्यक्ति अंदर से बहुत दुखी हो जाता है । उसे अच्छा फील कराने के लिए उनके पसंद की चीज़ें करें जैसे कि उनके पसंद की चीज़ें खिलाएं, उनके पसंद की पिक्चर देखें, उनके पसंद का स्पोर्ट्स देखें, उनकी पसंद की जगह पर घूमने जाएं ।
सेहत
Advertisment