Advertisment

ये 5 लक्षण डिप्रेशन का संकेत हो सकते हैं

author image
Swati Bundela
30 Mar 2021
ये 5 लक्षण डिप्रेशन का संकेत हो सकते हैं
डिप्रेशन का संकेत - आज के ज़माने में लोगों को कई तरह का स्ट्रेस होता है। जिसके वजह से लोग अक्सर डिप्रेशन में चले जाते हैं। डिप्रेशन ऐसी समस्या है जिसके बारे में हम और हमारे आसपास के लोग खुल के बात नहीं करते। डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी होने के कारण लोग इसे अनदेखा और नज़रअंदाज़ कर देते हैं। और इसीलिए इसका समय पर इलाज नहीं हो पाता।
Advertisment




विश्व स्वास्थय संगठन बता चूका है की 2020 तक डिप्रेशन दुनिया की दूसरी बड़ी बीमारी बन जाएगी। लेकिन हम में से कई लोगों को डिप्रेशन के लक्षण ही नहीं पता, जिससे हम यह जान ही नहीं पाते की किसी व्यक्ति को डिप्रेशन है या नहीं।
Advertisment




आइये डिप्रेशन के 5 लक्षणों को जानते हैं –
Advertisment


1 ) ठीक नींद नहीं आना -



अगर आपको रात को नींद नहीं आती या फिर बहुत कम आती है या फिर नींद आने के बाद रात को नींद एकदम से उचट जाये तो यह डिप्रेशन का एक लक्षण है।
Advertisment
डिप्रेशन का संकेत

2 ) एंग्जायटी होना और मूड ख़राब होना -

Advertisment


अगर आपको अक्सर घबराहट होती है, एंग्जायटी जैसा लगता है और मूड ऑफ रहता है और कोई काम करने में मन नहीं लगता तो यह भी डिप्रेशन का ही लक्षण हो सकता है इसे अनदेखा न करें।

3 ) खुदखुशी का ख्याल आना -

Advertisment


अगर आपको ऐसा लगता है की किसी परेशानी का हल खुदखुशी कर लेना है या फिर मन में खुदखुशी करने का ख्याल आता है तो मतलब आपकी सोच डिप्रेस्ड प्रवृत्ति की हो गयी है। या फिर आप डिप्रेशन में हैं।

4 ) गुस्सा आना -

Advertisment


अगर आपको हर छोटी छोटी चीज़ परेशान करने लगे और उसपर गुस्सा आये तो यह भी डिप्रेशन का ही लक्षण है। डिप्रेशन के दौरान इंसान काफ़ी मानसिक तनाव से गुज़रता है जिस कारण उसे हर छोटी चीज़ पर गुस्सा और चिड़चिड़ापन आता है।

5 ) उदासी और खालीपन लगना -



अगर आपको अक्सर मन में उदासी महसूस हो और घर से बहार जाने का मन ना करे और लोगों से मिलने जुलने की भी इच्छा न करे तो इसे अनदेखा न करें , समझ जाइये की डिप्रेशन में हो सकते हैं आप।
Advertisment
Advertisment