Memorized: आज कल के बच्चे पढ़ते कम है और ज्यादा टेंशन में रहते है। एग्जाम्स के करीब आते ही बच्चो टेंशन लेने लग जाते है की कैसे कंप्लीट करें पढ़ाई अपने पूरे। बहुत से स्टूडेंट्स के साथ यह समस्या होती है, कीवह चाहे जितनी करें लेकिन याद किए चैप्टर को याद रखना मुश्किल होता है उनके लिए। अगर याद रह भी जाएं तो एग्जाम के समय जो भी याद रहता है वो भी हम भूल जाते हैं और उस टाइम दिमाग में कुछ भी नहीं आता है। ज्यादातर एग्जाम और पेपर देने के नाम से घबराने लगते हैं। कई बार तो हम नर्वस में ही सारा कुछ भूल जाते हैं। कुछ लोग यह भी मानते हैं की पढ़े हुए को याद रखना सबके लिए आसान बात नहीं है, लेकिन यह बात बिलकुल भी सच नहीं है। याद रखने का भी कैपेसिटी गॉड गिफ्टेड नहीं होता है, यह कैपेसिटी को कोई भी बढ़ा सकता है। आइए जानते है कुछ याद रखने के टिप्स।
एक्समस के टाइम कैसे याद रखें चैप्टर्स को?
1. नोट्स बनाएं
कई बार कुछ स्टूडेंट्स होते है जो अपना नोट्स नहीं बना पाते है और वह उस समय किसी और के नोट्स को कॉपी कर लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करने चहिए क्योंकि अगर हम जब अपना बनाया हुआ नोट्स पढ़ेंगे तो हमे जल्दी समझ भी आएंगे और वह हम याद भी रख सकेंगे। इसलिए नोट्स बनाएं।
2. डिस्कशन करें
जब कभी भी किसी सब्जेक्ट पर पुष्टि हो जाए तो उस पर किसी से डिस्कशन करें। ऐसे करने से मेमोरी मजबूत होती है और इसके साथ यदि आप उस सब्जेक्ट को किसी और को पढ़ाते हैं तो वह सब्जेक्ट बहुत अच्छे से दिमाग में रहती है। यह टिप्स आप जरूर अपनाएं।
3. बार बार अभ्यास करें
अगर हम किसी भी चीज को बार बार प्रैक्टिस करते है तो वह हमारे दिमाग में अच्छे से रहता है और भूलने की संभावना भी काम हो जाती है इसलिए हो सके तो जो कुछ याद आता है उसे हमे लिखना चाहिए और इससे आपकी एग्जाम्स की तैयारी भी अच्छी होगी।
4. एक्जांपल्स मिलाएं
कुछ भी चीज के लिए एग्जांपल्स बहुत जरूरी होता है, हमे जो कुछ भी नहीं आता हो वह हम एग्जांपल से समझ सकते है। अगर किसी बात को लंबे समय तक याद रखे तो उसके उदाहरण को भी ध्यान में रखे। उदाहरण याद रखने से हम कांसेप्ट भी याद आ जाती हैं।