अगर दिख रहे हैं ये संकेत तो तुरंत बदलें अपनी नौकरी

ब्लॉग : जॉब मिलने के बाद हम बहुत खुश होते है। जॉब के स्टार्टिंग में हम बहुत दिल लगा के काम करते है। लेकिन हर दिन एक ही काम कर-कर के हम बोर हो जाने लगते है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Job

Jobs

बहुत से वक्त हम अपने निजी लाइफ से बहुत परेशान रहते है। जैसे हम एक जॉब पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है। हम जॉब पाने के लिए वो सारी क्वालिटीज अपने अंदर लाते है, जो हमारे अंदर नहीं होते है। जॉब मिलने के बाद हम बहुत खुश होते है। जॉब के स्टार्टिंग में हम बहुत दिल लगा के काम करते है। लेकिन हर दिन एक ही काम कर-कर के हम बोर हो जाने लगते है। वैसे में आपको खुद को मोटिवेट करने का कुछ सोचना पड़ता है। ऐसा सभी लोग के साथ होता है, ऐसे स्थिति में आपको कुछ मनपसंद काम करने का दिल चाहता है और वह करने से आपको खुशी मिलती है और तब आपको अच्छा महसूस होता है। लेकिन बहुत बार आपके ऑफिस के काम आपकी पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम करने लगते है और कभी कभी तो आपको ऐसा फील होने लगता है की अब उस जॉब को छोड़ दे और लाइफ में आगे बड़े।

नौकरी करते समय क्या महसूस होने से नौकरी बदलनी चाहिए  

Advertisment

Signs Your Job


1. तनाव

ऑफिस में काम का प्रेशर बहुत हाई होता है, दिन रात हम वह काम को पूरा करने में लगे रहते है और इस वजह से हम न टाइम पे खाना खा पाते है और न ठीक से सो पाते है, दिनभर हम ऑफिस के काम के बारे में सोचते रहते है और हम उस काम से बहुत ज्यादा तनाव फील करने लग जाते है।

2. बोर हो जाना

कभी कभी हम एक ही काम करके बोर होने लगते है, और वह काम करने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। कभी आपको हर दिन काम कर के बोरियत महसूस होने लगे तो लोगो को नौकरी बदल लेने चाहिए।

3. नेगेटिव वाइब्स

Advertisment

जॉब छोड़ने का सबसे बड़ा कारणों में से एक करण यह भी है, ऑफिस में पॉजिटिव माहौल और नेगेटिव माहौल दोनो होते है, लेकिन हमेशा नेगेटिव माहौल होना, और आपके साथ जो काम करते है वह इंसान आपकी हर वक्त शिकायत करे, और बॉस भी आपसे अच्छे तरह से न पेश आएं तो आपको वह काम उसी वक्त बदल लेना चाहिए।

4. जॉब का ग्रोथ न होना

अगर आपको इतने मेहनत करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल रहे है और कोई भी ऑपर्चुनिटी नही मिल रही है, तो तुरंत वह नौकरी को छोड़कर दूसरे नौकरी का तलाश करने चाहिए। क्योंकि यदि किसी ऐसे स्थान पर रहना जहां आपकी किसी भी प्रकार की कोई ग्रोथ ना हो, आप के भविष्य के लिए अच्छी नहीं।

नौकरी लाइफ जॉब