Relationship: अगर सिंगल रहना चाहते हैं तो इन बातों से रहें दूर

इस दुनिया में बहुत लोग ऐसे होते हैं जो रिलेशनशिप में रहना प्रेफर नहीं करते और सिंगल रहना चाहते हैं। हमारे समाज में करने को तो जैसे सेटल होना समझ जाता है तो ऐसे माहौल में हम किस तरह सिंगल रहने के बारे में सोच सकते हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Single (Pinterest).png

If You Want To Stay Single Stay Away From These Things. (Image Credit: Pinterest)

If You Want To Stay Single Stay Away From These Things: इस दुनिया में बहुत लोग ऐसे होते हैं जो रिलेशनशिप में रहना प्रेफर नहीं करते और सिंगल रहना चाहते हैं। हमारे समाज में शादी करना तो जैसा सेटल होना समझ जाता है तो ऐसे माहौल में हम किस तरह सिंगल रहने के बारे में सोच सकते हैं।

Advertisment

अगर सिंगल रहना चाहते हैं तो इन बातों से रहें दूर

हमारे समाज में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन एक चीज़ है जो आज भी नहीं बदली वो है हमारी शादी को लेकर सोच। लड़का हो या लड़की, उनके जवान होते ही आस-पास के लोग, रिश्तेदार उनकी शादी की बातें करना शुरू कर देते हैं। ऐसे समाज में अगर आप सिंगल रहने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सोच को आगे तक लेकर जाना आपके लिए चैलेंज हो सकता है। कुछ ऐसे काम हैं जो हम अक्सर कर जाते हैं लेकिन अगर आप सिंगल रहना चाहते हैं तो आपको इन कामों से दूर रहना पड़ेगा। 

1. अकेलेपन से डरना 

Advertisment

अगर आप सिंगल रहना चाहते हैं तो यह बात तो सच है कि आपकी फैमिली या दोस्त कितने भी हों, कोई भी आपके साथ हमेशा नहीं रहने वाला। इस लिए आप कोशिश यही करें कि अकेले रहने से कभी न डरें। जब हम किसी कमिटमेंट में होते हैं तो हमारा पार्टनर हमारे साथ होता है, लेकिन सिंगल पर्सन के साथ ऐसा नहीं होता। अच्छे-बुरे समय के साथ लोग कभी पास होंगे और कभी दूर। याद रखें कि अपने-आप के लिए हमेशा आप ही होंगे। 

2. सोसाइटी की बातों की परवाह 

हमारी सोसाइटी तो कभी शादी का तो कभी बच्चे का प्रेशर डालती ही रहती है, लेकिन आपको इन बातों की परवाह नहीं करनी। आपको बस उस चीज़ पर भरोसा रखना है जो आपके लिए सही है और जिससे आप खुश हैं। जब आपने सोच ही लिया है कि आप कभी रिलेशनशिप में नहीं आएंगे तो फिर लोगों की परवाह आपको सिर्फ दुःख और स्ट्रेस ही देगी, इससे ज़्यादा कुछ नहीं। 

Advertisment

3. अपनी लाइफ को कंपेर करना 

जब हम सिंगल होते हैं तो कई बार हम दूसरे कपल्स को देख कर सोचने लगते हैं कि ये लोग शादी के बाद कितने खुश हैं। यह पॉसिबल है कि जो कमिटेड लोग हैं वो भी सिंगल लोगों को देख कर सोचते हों कि ये लोग अकेले खुश हैं। यह सब तो चलता रहता है क्योंकि जो दूसरे के पास हो वही चीज़ हमें बेहतर लगती है। तो बस आपको अपनी ज़िंदगी दूसरे लोगों से कभी कंपेर नहीं करनी है। आपकी अपनी ज़रूरत है और दूसरे लोगों की अपनी। 

4. अपने सपनों को इग्नोर करना 

Advertisment

जब आप सिंगल हैं तो आप को कुछ न कुछ करना होगा ता जो आप अपने आप को बिज़ी रख पाएं और इस सब में यह न भूलें कि आपके अपने भी कुछ सपने और गोल्स हैं। आपका फ़र्ज़ है अपने सपनों को पूरा करना और हो सकता है कि आप इसी में अपना करियर बना सकें। यही समय है अपने करियर और गोल्स की रिस्पांसिबिलिटी लेने का और आसमान की बुलंदियों को छूने का। इसी से आपको मन की ख़ुशी और सैटिस्फैक्शन मिलेगी। 

5. दूसरे लोगों पर इमोशनली डिपेंड

अब जब सिंगल रहने का फैसला कर ही लिया है तो आप यह तो जानते ही होंगे कि अपने इमोशंस के लिए किसी दूसरे इंसान पर डिपेंड नहीं हो सकते। इसका एक कारण तो यह है कि कोई दूसरे इंसान शायद ही आपके सिंगल रहने का कारण और आपका इमोशन समझ पाए। दूसरा वो इंसान आपके साथ कमिटेड नहीं है। जब वो आपके लिए अवेलेबल नहीं होगा तो आप दूसरे इंसान की तलाश में जाएंगे। इसलिए पहले से किसी इंसान पर इमोशनली डिपेंड होने से बचें। 

सिंगल