Importance Of Safe Sex: आपने सेफ सेक्स के बारे में जरूर सुना होगा। अक्सर लोगों को सेफ सेक्स करने की सलाह दी जाती है। क्या आप जानते हैं सेफ सेक्स ना करने से क्या हो सकता है? ब्लड ट्रांसफर, डोनेशन या फिर ट्रांसफ्यूजन से भी STI जैसी बीमारियां आसानी से एक से दूसरे में फैल जाती है। एड्स जैसी खतरनाक बीमारी भी ब्लड ट्रांसमिशन से फैल जाति है।
सेफ सेक्स क्या है?
सेफ सेक्स से मतलब है कि आप और आपके पार्टनर के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे। सेफ सेक्स यानी कि सेक्स करते वक्त उन सावधानियों को बरतना जिनकी मदद से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) से बचा जा सके और अनवांटेड प्रेगनेंसी होने का भी कोई खतरा ना हो।
क्यों जरूरी है सेफ सेक्स?
सेफ सेक्स अपनाना बहुत जरूरी है क्योंकि सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो दुनियाभर में रोजाना करीब एक मिलियन लोग सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन का शिकार होते हैं। अगर आप कभी अनप्रोटेक्टेड सेक्स करते हैं तो इस संबंध में आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। ऐसी बहुत सी आदतें हैं जिन्हें अपनाकर आप सेफ सेक्स कर सकते हैं और इन समस्याओं से बच सकते हैं।
जानिए कैसे फैल सकती हैं STD
1.ब्रेस्ट फीडिंग (breastfeeding)
यदि मां को किसी भी प्रकार की STI की बीमारी है। तो यह मां से बच्चे को आसानी से चली जाती है। AIDS के डिटेक्ट होने के बाद। मां को बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कराने दी जाती क्यूंकि इस तरह से यह आसानी से मां से बच्चे को ट्रांसफर हो जाती है
2.सेक्स टॉयज (sex toys) को शेयर करना
सेक्स के सुख के लिए यदि आप सेक्स टॉयज का उपयोग करते हैं। तो आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि इन्हे किसी के साथ ना बांटे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इन्ही सेक्स टॉयज की वजह से STI की समस्या हो सकती है।
3. ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion)
ब्लड ट्रांसफर, डोनेशन या फिर ट्रांसफ्यूजन से भी STI जैसी बीमारियां आसानी से एक से दूसरे में फैल जाति है। एड्स(AIDS) जैसी खतरनाक बीमारी भी ब्लड ट्रांसमिशन से फैल जाति है। ब्लड इंफेक्टेड बैक्टीरिया और वायरस या फंगस को केरी करता है। जिस वजह से यदि ब्लड ट्रांसफर होता है।तो उसके साथ साथ यह सब इन्फैक्टेंट भी ट्रासफर होते हैं।
4.किसिंग
आप यदि सोचते हैं कि STI केवल इंटरकोर्स से ही फैल सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप यदि किसी ऐसे व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आते हैं। जो STI से पीड़ित है। यदि आप उनसे किसी भी तरह का संबंध बना लेते है फिर चाहे वह किसिंग ही क्यों ना हो। आपको भी STI होने के पूरे चांसेज है।
5.निडिल शेयर करना (using infected needle)
STI नील को शेयर करने से भी जल्दी फैलती है। दरअसल यह सारी बीमारियां किसी ना किसी बैक्टीरिया या फिर किसी ना किसी इन्फेक्टेंट से फैलती है। आपके ब्लड के कॉन्टेक्ट से यदि निडल दूसरे को लगाई जाए तो यह संक्रमण का कारण बनती हैं।