Advertisment

आखिर क्यों हम पुरुषों से पीरियड्स के बारे में खुल के बात नहीं कर सकते?

author-image
Swati Bundela
New Update
मैं हमेशा सोचता थी कि जब मेरे भाई बहन सेनेटरी पैड के विज्ञापन टेलीविजन स्क्रीन पर देखते होंगे तो काफी अनकंफरटेबल महसूस करते होंगे। मैंने अपनी फैमिली में कभी भी सैक्सुअल बिहेवियर, पीरियड्स या प्रेगनेंसी से संबंधित कोई बातचीत नहीं की। मुझे याद है, जब मैं अपनी माँ से पूछती थी , 'प्रेग्नेंट' का क्या मतलब होता है ? तो मेरी मां मुझे आंखें दिखा देती और कहती 'ये गंदी बात होती है'।
Advertisment




एक दिन मेरी माँ ने मेरे भाई से आरती करने को कहा और मेरे भाई ने मेरी बहन को करने के लिए कहा। मेरी माँ ने विरोध किया और कहा, "वो नहीं कर सकती"। मेरा भाई हैरान था और उसने पूछा, "क्यों?" "वह ऐसा नहीं कर सकती!" मेरी माँ ने जवाब दिया। जब भी मेरी मां या बहन पीरियड्स
Advertisment
से गुजरती है , तो वह आरती नहीं करती है। मैं समझ गया और मेरा भाई भी, उसके बाद वही पुराना अजीब सा सन्नाटा।

आखिर क्यों महिलाएं और पुरुष अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर सकते हैं?

Advertisment


जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो हम सारी सेवाओं व सामानों का बहिष्कार करने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन जब हम जेंडर इनिक्वालिटी की बात करते हैं तो हमें मुंह बंद रखने के लिए कहा जाता है। आखिर क्यों महिलाएं और पुरुष अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर सकते हैं?

स्टिग्मास को तोड़ने की शुरुआत, सबसे पहले अपने परिवार से करनी पड़ेगी

Advertisment


सोसाइटी चाहती है कि मां बाप अपने बच्चों का 'चरित्र निर्माण' करें। लेकिन कैरेक्टर डेवलपमेंट में फिजिकल चेंज (physical change) और (hormonal development) हार्मोनल डेवलपमेंट के बारे में बात करना शामिल नहीं है । जब हम कैरेक्टर की बात करते हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि "किसी का स्वभाव'। लेकिन हमारा शरीर और हार्मोन हमारे नेचर को भी प्रभावित करते हैं।



हम समाज में तब तक बदलाव नहीं ला सकते जब तक हम 'शर्म' जैसे शब्दों पर टिके रहेंगे। हमें इन स्टिग्मास को तोड़ने की शुरुआत, सबसे पहले अपने परिवार से करनी पड़ेगी। सोचो कितना अच्छा होगा अगर सभी घरों की महिलाएं बेझिझक इस मुद्दे के बारे में खुल के सबसे बात कर सके।

पढ़िए : अपनी वजाइना को साफ़ रखना चाहती हैं? जानिए 5 टिप्स

सेहत period talk
Advertisment