Advertisment

क्लास 12th बोर्ड एग्जाम से जुड़े जरुरी अपडेट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
12th बोर्ड एग्जाम अपडेट्स - कोरोना के समय में बोर्ड एग्जाम कैंसिल होना एक बहुत बड़ा सवाल बनकर रह गया है। ऐसे में बच्चे, पेरेंट्स और सरकार सब डरे हुए हैं। ऐसा मन जा रहा था कि मई के महीने में कैसे भी ये फैसला ले लिए जाएगा कि बच्चों के पेपर होने चाहिए या नहीं। लेकिन ये फैसला अब अगले महीने के लिए छोड़ दिया गया। अगले महीने कोरोना की परिस्तिथि के हिसाब से फाइनल फैसला आएगा।
Advertisment


12th बोर्ड न ही कैंसिल किए गए हैं न ही एग्जाम होने को लेकर कोई फैसला आया है। अभी अगले महीने कोरोना के हिसाब से ही फाइनल फैसला लिया जाएगा


कोरोना की दूसरी लहर के चलते क्लास 10th के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। इन सभी चीज़ों से बच्चे बहुत समय से परेशान थे और अभी सेंट्रल बोर्ड ने परीक्षा को रद्द कर के सब बच्चों को खुश कर दिया है। ऐसा निर्णय ने ये साबित कर दिया कि सरकार को अभी भी बच्चों की चिंता है और वो कोरोना वायरस को सीरियसली लेते हैं। इसके बाद से ही किस तरीके से बच्चों को मार्क्स दिए जाये उसके बारे में फैसला लेने को लेकर चर्चा चल रही थी।
Advertisment


CBSE 12th बोर्ड एग्जाम कैंसिल को लेकर क्या फैसला आया है ?



अभी CBSE 12th बोर्ड एग्जाम कैंसिल होने को लेकर कोई भी फैसला नहीं आ पाया है और बात अभी चल रही है। इसका फैसला अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद है। इसके लिए सभी बच्चे काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और इस से उनके मेन्टल हेल्थ पर भी काफी फर्क पढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अभी चल रही है और सभी जगह अभी हज़ारों लोग रोजाना अपनी जान गवा रहे हैं।
Advertisment


क्लास 10th के एग्जाम रिजल्ट किस बेसिस पर आएगा ? बच्चों की हेल्थ पर पेपर डिले होने से क्या फर्क पढ़ा है ?



CBSE बोर्ड एग्जाम के मार्क्स कुल 100 मेसे हर सब्जेक्ट के लिए दिए जायेंगे। 100 में से 20 मार्क्स इंटरनल अस्सेस्मेंट के होंगे। इसके बाद बचे हुए 80 मार्क्स जो स्कूल पहले से पेपर ले चुके हैं सके हिसाब से दिए जायेंगे। सभी CBSE स्कूलों में एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कमिटी में प्रिंसिपल होंगे और इसके अलावा सात टीचर्स होंगे। इन टीचर्स में से पांच स्कूल के ही होंगे जो कि हर एक विषय के होंगे। इसका रिजल्ट बनने के बाद CBSE के पोर्टल पर ही अपलोड करदिया जायेगा और बच्चे घर बैठे आसानी से रिजल्ट जान पाएंगे।
न्यूज़
Advertisment