New Update
/hindi/media/post_banners/wQikCwoF4LWX1Tzupird.jpg)
इशान ने किया अनन्या का फोटो पोस्ट
ईशान ने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर फोटो पोस्ट कर अनन्य पांडे को अपना फेवरेट योगा पार्टनर बताया है। सोमवार को ईशान ने "आस्क मी एनीथिंग" सेशन किया था। जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि आपका पसंदीदा योगा व्यक्ति कौन है? तो उन्होंने अनन्या को टैग करते हुए लिखा "यह लिल एल्फ" । साथ ही नीचे लिखा कि पेड प्रमोशन बाय @ananyapanday।
इस फोटो में लग रही है अनन्या क्यूट
अनन्या इस फोटो में काफी क्यूट दिख रही है। उन्होंने इस फोटो में elf की तरह कपड़े पहने है। उन्होंने इसमें पोल्का डॉट वाला वाइट कलर का ड्रेस पहना है। साथ में मिलता जुलता टोपी पहना है। उनके बाल बंधे हुए हैं और हाथ में लाल बैग पकड़े दिख रही है।
ईशान अनन्या कर रहे हैं एक दूसरे को डेट
अनन्या पांडे और इशान खट्टर कि एक दूसरे को डेट करने की अफवाह फैल रही हैं। दरअसल यह दोनों साथ में मालदीव्स ट्रिप पड़ गए थे। इन्होंने साथ में वैक्सीन भी लगाई थी लेकिन साथ में ज्यादा फोटो शेयर नहीं की। हालाँकि उनकी ज्यादातर तस्वीरें एक ही समय और एक ही जगह पर ली गई थी। ईशान ने बताया था कि उन्होंने एक साथ नया साल मनाया था। वही दोनों ने साथ में खाली पीली फिल्म भी की है।
ईशान और कटरीना दिखेंगे साथ
ईशान की अगली फिल्म फोन भूत में कटरीना के साथ देखने को मिलेंगे। उन्हें आखिरी बार मीरा नायर की ए सूटेबल बॉय और खाली पीली में भी देखा गया था। उन्होंने 2018 में जान्हवी कपूर के साथ धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us