Advertisment

जानें मदरहुड को अपनाने से पहले यह पांच बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
मदरहुड बातें - मां बनना बहुत खूबसूरत एहसास होता है। जब बच्चे का जन्म होता है तो उसके साथ मां का भी नया जन्म होता है। लेकिन अगर कोई औरत मां नहीं बन सकती या वह मां नहीं बनना चाहती हैं, तो उसकी खुद की चॉइस है। आज के वक्त भी समाज दूसरों के घर के अंदर झांक कर उसे सलाह देता हैं। लेकिन जब बच्चा उसका होगा, पालने की जिम्मेदारी उसकी होगी तो समाज कौन होता है बोलने वाला ? मदरहुड बात यह बात सिर्फ समाज को नहीं बल्कि औरतों को भी समझनी चाहिए कि वह उनकी जिंदगी है। वह बिना दूसरों का सुने अपनी जिंदगी का फैसला लें सकती हैं। मदरहूड अपनाने से पहले हमें यह पांच चीज पता होनी चाहिए।

Advertisment

1. मां बनना एक चॉइस है



बच्चा पैदा करना कोई जरूरत नहीं है। महिला को बच्चा पैदा करना चाहिए जब वह पैदा करना चाहती हैं। अगर कोई महिला 5 साल बाद या 6 साल बाद बच्चा पैदा करना चाहती हैं। तो इसमें कोई बुराई नहीं है, बच्चा पैदा करने के लिए तैयार होना जरूरी होता है। इसलिए अगर आप समाज के कारण बच्चे पैदा करना चाहती हैं तो ऐसा ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आप खुद के साथ बच्चे का भी सही से ख्याल नहीं रख पाएंगी।

Advertisment

2. मां बनना नेसेसिटी नहींं है



"अब तुम्हारी शादी हो गई है जल्दी जल्दी बच्चा प्लान करने का सोचो।" लेकिन महिला बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं है कि तुरंत शादी हो गई और तुरंत बच्चा पैदा कर दो। बच्चा पैदा करने के अलावा भी कुछ और सपने होते हैं।

Advertisment


शादी के पहले मां बाप कहते हैं कि शादी के बाद सपने पूरे करना। लेकिन शादी हो जाने के बाद समाज कहता है कि बच्चे पैदा करो। लेकिन एक औरत अपनी जिंदगी कब जाएगी। सिर्फ महिला ही नहीं बल्कि एक पुरुष पर भी दबाव आ जाता है। इसीलिए बच्चा पैदा करने का फैसला आपका होना चाहिए समाज का नहीं।

Advertisment

3. यह हमेशा बायोलॉजिकल नहीं होता है



जरूरी नहीं कि बच्चा मां के पेट से पैदा हो तो ही एक महिला मां बन सकती हैं। टेक्नोलॉजी आगे बढ़ चुकी है बिना पैदा किए भी आप मां बन सकती है। जैसे कि आईवीएफ, सेरोगेसी और आदि। इसलिए समाज की बातों को छोड़कर जो आपको सही लगे आप वही करें। मां ना बन पाना ना आपकी और ना ही आपकी किस्मत की गलती है। यह प्रॉब्लम किसी के साथ भी हो सकता है।

Advertisment

4. आप एक बच्चे के बिना भी कंप्लीट है



जो लोग कहते हैं ना कि बच्चे के बिना एक औरत  इनकंप्लीट हैं। वो गलत है, अगर आप बिना बच्चे के भी खुश है तो आप पूरी कंप्लीट है। वैसे भी मेडिकल बहुत तरक्की कर चुका हैं कोई समस्या है तो आप डॉक्टर की मदद लेकर भी मां बन सकती हैं या आप बच्चा भी गोद लें सकती हैं।



मदरहुड बातें
फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment