Advertisment

5 बातें जो शादीशुदा बेटी अपने मां से नहीं सुनना चाहती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
हर बेटी की सबसे पहली दोस्त उसकी मां होती है। लेकिन एक बार मां अपनी बेटियों को अपने हिसाब से बदलने की कोशिश करती हैं। हालांकि गलती मां की भी नहीं होती क्योंकि उन्हें दीया से गई समझाया गया है कि लड़कियों को ससुराल में तमीज से रहना चाहिए।

Advertisment


बदलते समय के साथ मां को भी यह बात समझनी चाहिए कि तब का जमाना और अब का जमाना बिल्कुल अलग है। बेटियों पर अपनी प्रथा नहीं थोपनी चाहिए। इसलिए ध्यान रखें कि अपनी शादीशुदा बेटी को यह पांच बातें ना बोलें।

1. ससुराल में अच्छा बर्ताव रखना

Advertisment


हमेशा बेटियों को सिखाया जाता है की शादी के बाद तमीज से रहना और परिवार को सही सेे संभालना। क्योंकि बेटियों का ससुराल में बर्ताव दिखाता है कि उसकी मां ने उसे क्या सिखाया है। लेकिन क्या यह सही है? क्या शादी के बाद बेटियों को उन चीजों को भी सहना चाहिए जो गलत है ? क्या किसी और के लिए अपने आप को बदलना सही है? बिल्कुल नहीं, खुद को किसी और के लिए बदलना गलत है। ससुराल में हो रहे अन्याय को इसीलिए सहे ताकि आपकी बेटी अच्छी बहू कहलाए यह गलत है।



क्या आप चाहती हैं कि आपकी बेटी यह सब बर्दाश्त करें ? अपनी बेटी को एडजस्ट करने के बजाए गलत के लिए लड़ना सिखाएं।
Advertisment




2. तुम्हारा भाग्य बहुत अच्छा है



यह कंपलीमेंट अक्सर हर लड़की को सुनने मिलता है। दरअसल घरवालों को मानना होता है कि एक अच्छा लड़का मिलना अच्छा ससुराल मिलना लड़कियों का भाग्य खोल देता है। लेकिन जितने लड़की भाग्यशाली होती हैं उतने ही लड़के भी।
Advertisment




एक व्यक्ति की जिंदगी अपनी खुद की जिंदगी होती है। शादी के पहले या शादी के बाद वह कैसे जीना चाहता है उस पर निर्भर करता है। अगर कोई लड़का शादी के बाद अपनी पत्नी को काम करने दे रहा है तो तू उसका भाग्य नहीं बल्कि उसका हक है। इसीलिए यह कहना बंद करें कि शादी के बाद तुम्हारा भाग्य खुल गया है

Advertisment



3. तुम्हें अपनी प्रियरिटीज सोचने चाहिए



अक्सर लड़कियों को यह बोला जाता है कि शादी उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर एक लड़की टैलेंटेड है अपने सपने को पूरा करना चाहती है तो इसमें गलत क्या है? इसके बजाय एक मां को अपनी बेटी को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वह ऐसा पार्टनर ढूंढ ले जो अपना सपना पूरा करने से रोके नहीं।
Advertisment




अगर आपकी बेटी का प्रायरिटीस आप से अलग है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह गलत कदम पर चल रही है। इसीलिए अपनी बेटियों को यह बात कहना बंद करें।
Advertisment




4. अब हम तुम्हारे परिवार नहीं है



लड़की सुनती होगी कि अब तुम पराया धन हो चुकी हो, ससुराल ही तुम्हारा नया परिवार है। जबकि यह कहना गलत है महिला अपनी शादी के बाद भी अपने परिवार का ख्याल रख सकती है। शादी के बाद भी ससुराल से ज्यादा उसके लिए जरूरी उसके मां-बाप होते हैं। इसलिए तो कहना गलत है कि अब हम तुम्हारे परिवार नहीं है। बेटी मां
सोसाइटी
Advertisment