कंगना रनौत हुई कोरोना नेगेटिव - बोली किसी को नहीं बताएंगी अपना सीक्रेट

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना रनौत कोरोना नेगेटिव - कंगना का हाल में ही कोरोना हुआ था और उनका घर पर ही क्वारंटाइन का इलाज चल रहा था। कंगना ने सभी का इसकी खबर अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए दी थी और कहा था इस छोटी सी बीमारी का में यूँ ही हरा दूंगी। हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कोविद पॉजिटिव हो गयी थीं और इन्होंने नेगेटिव टेस्ट आने के बाद कहा कि में किसी का भी अपना ठीक होने का सीक्रेट नहीं बताउंगी।
Advertisment

कंगना ने कोरोना पॉजिटिव होने पर क्या कहा ?


कंगना ने कहा ” मुझे कोई आईडिया ही नहीं था कि ये
Advertisment
वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है अब जो कि मुझे पता लग चुका है मैं इसको हरा दूंगी। अभी हाल में ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं जैसे कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी की फॅमिली। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है और इस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

कंगना वायरस का लेकर क्या सोचती हैं ?

Advertisment

कंगना ने ये भी कहा कि मुझे कोई पावर और हिम्मत वाली विशिस की जरुरत नहीं है। ये सिर्फ एक छोटा सा वायरस है। इस से अगर आप डरे हुए हो तो ये आपको और डराएगा। इसलिए आइये सब साथ मिलकर इसको हराते हैं। इन्होंने ये भी कहा कि इस वायरस को हमने जरूरत से ज्यादा कवरेज और इम्पोर्टेंस दे दी है जिसके कारन ये कुछ लोगों को पागल कर रहा है।

कंगना इस से पहले सुर्ख़ियों में कब थीं  ?

Advertisment

एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से कंट्रोवर्सिअल बातें कर के सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। पिछले हफ्ते भी इन्होंने बंगाल में इलेक्शन के बाद हुई हिंसा को लेकर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसके कारण ये ट्विटर से ससपेंड करदी गयी थीं। इन्होंने कहा था कि अब ये और प्लेटफार्म के ज़रिए बात करेंगी। तबसे ही कंगना इंस्टाग्राम पर एक्टिव भी हैं।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर कुछ समय पहले ऑक्सीजन चोरी होने की न्यूज़ के ऊपर कमेंट किया था। इन्होंने लिखा था कि इस देश में इतने ज्यादा चोर हैं कि हमें ऑक्सीजन से ज्यादा तो ईमान की जरुरत है।
सेहत एंटरटेनमेंट