Advertisment

Shweta Tripathi: जानिए श्वेता त्रिपाठी शर्मा के बारे में 10 बातें

ब्लॉग: श्वेता त्रिपाठी शर्मा इन्डियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। आज कल के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो श्वेता त्रिपाठी शर्मा के नाम से न वाकिब हो। आइये जानते हैं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें-

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Shweta Tripathi(Instagram)

Know 10 Things About Shweta Tripathi Sharma (Image Credit - Instagram)

Know 10 Things About Shweta Tripathi Sharma: श्वेता त्रिपाठी शर्मा इन्डियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शरुआत टीवी शो क्या मस्त है लाइफ से 2009 में की थी। इसके बाद वे एक के बाद एक कई टीवी शो में नजर आयीं। श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने ओटीटी पर कदम रखा और डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक फेमस चेहरा बन गईं। आज कल के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो श्वेता त्रिपाठी शर्मा के नाम से न वाकिब हो। वेब सीरीज मिर्जापुर में उनके एक महबूत महिला के कैरेक्टर गोलू ने लोगों के दिलों मे खास जगह बनाई। आइये जानते हैं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें-

जानिए एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा के बारे में 10 बातें       

  1. श्वेता त्रिपाठी शर्मा का जन्म 6 जुलाई 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पूरी की और फिर निफ्ट दिल्ली से फैशन कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।
  2. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने 2015 में बॉलीवुड फिल्म "मसान" से एक्टिंग की शुरुआत की। फिल्म में शालू के उनके किरदार को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली। इसके पहले वह फेमस टीवी शो क्या मस्त है लाइफ से 2009 में टीवी पर डेब्यू कर चुकी थीं। 
  3. श्वेता को कई वेब सीरीज में अपनी भूमिकाओं के लिए महत्वपूर्ण पहचान मिली। उन्होंने लोकप्रिय अमेज़ॅन प्राइम वेब सीरीज "मिर्जापुर" में गोलू गुप्ता का किरदार निभाया, जिसने ओटीटी पर उनकी बढ़ती प्रसिद्धि में योगदान दिया।
  4. "मसान" और "मिर्जापुर" के अलावा श्वेता "हरामखोर," "गॉन केश," "कार्गो," और "लाखों में एक" जैसी कई अन्य उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
  5. श्वेता त्रिपाठी शर्मा अक्सर ऐसे रोल्स चुनती हैं जो मजबूत, स्वतंत्र और भरोसेमंद महिला किरदारों को उजागर करती हैं, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच खूब फेमस कर दिया है।
  6. श्वेता विभिन्न सामाजिक कार्यों में शामिल हैं और उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य, शरीर की सकारात्मकता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने मंच का उपयोग किया है।
  7. श्वेता त्रिपाठी शर्मा इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, वर्क प्रोजेक्ट्स और अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर अपने फैन्स से बातचीत करती हैं।
  8. श्वेता ने जून 2018 में एक निजी समारोह में एक्टर और रैपर चैतन्य शर्मा जिन्हें स्लोचीता के नाम से भी जाना जाता है से शादी की। उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।
  9. श्वेता त्रिपाठी शर्मा का बचपना अंडमान निकोबार में बीता। उनके पिता पी. के. त्रिपाठी आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं और माँ एक स्कूल टीचर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम पूजा त्रिपाठी है। 
  10. श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने अमेजन प्राइम वेब सीरीज “मिर्जापुर”, जियो सिनेमा पर रिलीज वेब सीरीज “कालकूट”, “एस्केप लाइव” डिज्नी प्लस हॉटस्टार, “ये काली काली आंखें” नेटफ्लिक्स, “लाखों में एक” प्राइम वीडियो में एक से बढ़कर एक दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है।  
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा Shweta Tripathi Sharma एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
Advertisment