Know These 10 Things About Tennis Player PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग 26 जुलाई, 2024 को बहुत ही शानदार तरीके से हुई जिसे हमेशा ही याद किया जाएगा। ऐसा पहली बार है की ओपनिंग सेरिमनी स्टेडियम के अंदर की जगह बाहर हुई। यह एक ऐतिहासिक सेरेमनी है जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिला जैसे, एफिल टावर का लेजर शो, लेडी गागा का कॉन्सर्ट और सीन नदी में परेड ऑफ़ नेशंस। वही भारत की बात की जाए तो दो बार ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं "पीवी सिंधु" और टेनिस के दिग्गज "शरत कमल" ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान इन दोनों ने भारतीय 'तिरंगा' थामा। इस मौके पर सिंधु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा- अपने देश का झंडा लाखों लोगों के सामने पकड़ना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। आईए उनके बारे में कुछ बातें जानते हैं।
जानें 2024 पेरिस ओलिंपिक में भारत की Flag Bearer रहीं PV Sindhu के बारे में
- पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु हैं। इन्होंने भारतीय महिला बैडमिंटन को एक नई पहचान दी है।
- इनका जन्म 5 जुलाई, 1995 को हुआ। इनके परिवार में इनके पिता पी.वी रमन और माता पी. विजया दोनों ही नैशनल लेवल पर वॉलीबॉल प्लेयर रहे हैं।
- सिंधु ने अपनी बैडमिंटन की जर्नी पुलेला गोपीचंद की सफलता से प्रेरित होकर शुरू की। सिर्फ 8 साल की उम्र में सिंधु ने अपनी टेनिस की जर्नी शुरू की।
- एक समय पर सिंधु ने घर से एकेडमी तक हर रोज 56 किलोमीटर ट्रैवल किया है जो बैडमिंटन के लिए उनकी डेडीकेशन को दर्शाता है।
- सिंधु में 2008 में नेशनल स्कूल गेम्स में U-14 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था जहां से उनके करियर की शुरुआत हो गई।
- इंटरनेशनल लेवल पर पीवी सिंधु ने अपना डेब्यू कोलंबो में एशियाई सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप से किया और ब्रोंज मेडल जीता।
- साल 2014 में इन्हें लखनऊ इंडियन ग्रांड प्रिक्स में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल हासिल किया।
- कॉमनवेल्थ खेलों में पीवी सिंधु ने 2018 में मिक्स्ड टीम में और 2020 वूमेन सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा दो बार सिल्वर और एक बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
- ओलंपिक खेलों में पीवी सिंधु ने दो बार मेडल जीते हैं। 2016 में रियो डी जनेरियो में वूमेन सिंगल्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। वहीं टोक्यो 2020 में वूमेन सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
- वर्ल्ड चैंपियनशिप की बात की जाए तो सिंधु ने 2019 में बासेल, स्विटजरलैंड में वूमेन सिंगल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था और 2017 और 2018 सिल्वर मेडल जीता था।