Types of Panties: महिलाए जब अपने लिए कोई ड्रेस लेती हैं तो कितने बार सोच समझ कर चुनती हैं। लेकिन जब बात अंडर वियर की आती है तो शायद उसपर वो इतना ध्यान नहीं देती। वहीं अगर ब्रा की बात करें तो एक महिला भलेही अपने आउटफिट के हिसाब से तरह - तरह के ब्रा पहनती हैं। लेकिन वही पैंटीस की बात आए जब हम इतना गौर भी नहीं करते। अपने लिए सही पैंटी अपने बॉडी शेप और कंफर्ट के हिसाब से चुनना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं तरह- तरह की पैंटी जो आप अपने आउटफिट के हिसाब से पहन सकते हैं।
अपने आउटफिट के हिसाब से पहने ये पैंटी
1. बॉय शॉर्ट (Boy Shorts)
ये पैंटी स्पोर्ट्स खेलने वाले महिलाओं के लिए उत्तम हैं। ये आपके हिप,बैक और थाइज़ सब कवर करता हैं। इस पैंटी का शेप बिल्कुल मेंस अंडरवीयर की तरह होती है। इसलिए इसका नाम भी बॉय शॉर्ट्स हैं। आप इसे जीन्स, शॉर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
2. थोंग (Thong)
जब आप कोई बॉडी हगगिंग ड्रेस पहनते हैं तो अक्सर यही शिकायत रहती हैं कि आपकी पैंटी लाइन उभर कर दिखती है। इसलिए जभी ऐसे ड्रेस पहने आप
थोंग पहन सकते हैं। ये आपको मिनिमम कवरेज देगा पर इसको पहने से कोई पैंटी लाइन उभर कर नहीं दिखेगी।
3.हिपस्टर (Hipster)
हर लड़कियों का कंफर्टेबल पैंटी चुनाव हिपस्टर ही हैं। ये आपको पूरी कवरेज देता है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये कई सारे वेस्ट साइज में आती हैं। अगर आपको पूरी कवरेज चाहिए तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस है आप इसे किसी पैंट, जीन्स के साथ पहन सकते हैं।
4. बिकनी (Bikani)
बिकनी हमेशा से महिलाओं की पसंद रहीं है। ये आपको पूरी तरह कवर भी करती हैं साथ ही इसका वेस्ट बैंड आपके बेली के तीन इंच नीचे होती है। आप इसे आसानी से किसी स्कर्ट, जीन्स के साथ पहन सकते हैं।
5.जी- स्ट्रिंग (G- string)
सबसे कम या फिर नाम मात्र कवरेज वाले पैंटी को जी- स्ट्रिंग पैंटी कहते हैं। थोंग से मेल खाता हुआ ये पैंटी पहने से कोई भी पैंटी लाइन आपके ड्रेस के बाहर शो नहीं करेगी। आप इसको टाईट लेगिंग्स और ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।
6. पीरियड पैंटी (Period panty)
जिन महिलाओं को पीरियड्स के वक्त बहुत हैवी फ्लो होता है उनके लिए पीरियड पैंटी से बेहतर कुछ नहीं। ये पैंटी पीरियड्स के वक्त ही सिर्फ पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। यह काफी कंफर्टेबल होता है और आप टैम्पोन, पैड के जगह इसका उपयोग कर सकते हैं। ये लीकेज तेजी से सोखता है जिससे आप बिना कोई फिकर पीरियड्स में यूज कर सकते हैं।