Advertisment

जानिए क्यों होते हैं शादी के बाद झगड़े और उसे सुलझाने के टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्यों होते है शादी के बाद पार्टनर्स में झगड़े?




  1. एक-दूसरे को ना समझ पाने की वजह से



Advertisment

अपने पार्टनर को अच्छे से समझना एक स्किल है क्योंकि इससे आप अपने पार्टनर्स की कमियों को जानते है, समझते है और उसे अपनाते हैं। अपने पार्टनर को समझ कर, उनकी बात सुन कर आप अपने पार्टनर को खुश तो रखंगे ही साथ में अपने रिश्तें को भी अच्छे से निभा पाएंगे।


  1. ठीक से बातचीत ना हो पाने की वजह से



Advertisment

देखिए, हर बात का हल है बात करना। जब भी आप बोलते है, जो भी आप बोलते है, जैसे भी आप बोलते है उसका खास असर आपके पार्टनर पर पड़ता है। इसलिए, जब भी आप कुछ बोले तो इसका ध्यान रखें कि वो बात आपके बिगड़े हुए रिश्ते में मिठास घोले न कि आग में घी डालने वाला काम हो।


  1. अपने पार्टनर में केवल कमियां निकालने से



Advertisment

शादी के बाद जितना आप अपने पार्टनर को एक्सेप्ट करेंगे उतना ही आप खुश रहेंगे। अगर आप अपने पार्टनर की कमियों के बजाय उनके अच्छे कामों पर ध्यान देंगे, उनकी तारीफ करेंगे तो आप उनमे और भी कई बेहतरीन निखार देखेंगे। इससे आप दोनो को भी काफी इमोश्नल सपोर्ट मिलेगा।


  1. संयम ना रहने की वजह से



Advertisment

शादी के बाद आपको अपने साथ औऱ अपने पार्टनर के साथ भी काफी संयम बरतने की ज़रूरत होती है। पेंशेंस से आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ आप गुस्सा करके अपना खून जलाएंगे उससे आपके पार्टनर को भी बुरा लगेगा। इससे बेहतर है कि आप थोड़ा पेशेंस के साथ अपने पार्टनर को समझाएं और अगर कोई गलती है तो उसे सुधारने को कहें।

       5- हंसी-मज़ाक की कमी से

Advertisment

रौजाना का हंसी-मजाक शादी का विटामिन होता है। हेसी-मजाक के साथ अगर आप कोई बात अपने पार्टनर को समझाएंगे तो वो भी उसे एंजॉय करते हुए समझेंगे और बुरा भी नबही मानेंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि इसे कैसे ठीक करें, ये भी हम बता देते हैं। शादी के झगड़ो को कम करने के लिए आप इन बातों का ख्याल रख इन्हे अपना सकते है, जैसे-
Advertisment


  1. जब भी कोई बहस हो तो उस दौरान ब्रेक लें। नही, मतलब आपको अपने पार्टनर को इग्नोर नही करना है लेकिन आराम से ब्रेक लें।

  2. हमेशा आप सही हो ऐसा हो नही हो सकता। इसलिए अपनी गलतियों को भी आप मानें।

  3. जब आपके रिश्ते में अनबन चल रही हो तो कोशिश करें कि आपके फैमिली मेंबर इसमे इन्वोल्व ना हो।

  4. अपने पार्टनर के कम्यूनिकेशन पेटर्न को अच्छे से समझें। हो सकता है कि आपका पार्टनर इंट्रोवर्ट हो तो उसके हिसाब से ही आप उनसे बात करें।

  5. अपने पार्टनर के इंट्रस्ट के टॉपिक्स पर बात करें। इससे आपका पार्टनर खुल कर बात करेगा और अपना ऑपिनियन ज़ाहिर कर पाएगा।


पढ़िए-क्या आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है? यह हो सकता है कारण
शादी के बाद झगड़ों के कारण रिलेशनशिप
Advertisment