Advertisment

Life Lessons From Cartoons: बच्चों के कार्टून से सीखें यह जरूरी बातें

बच्चों को cartoon देखना काफी अच्छा लगता है जो उनका काफी मनोरंजन करता है। हर समय बच्चे बस टीवी या मोबाईल मे कार्टून चला के बैठ जाते हैं। कार्टून से ऐसी कई सीख सीखी जा सकती है जो ज़िंदगी मे काफी काम आ सकता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Life Lessons From Kids Cartoons

Life Lessons From Kids Cartoons (Image Credit: Pinterest)

Life Lessons From Cartoons: बच्चों को cartoon देखना काफी अच्छा लगता है जो उन्हे काफी मनोरंजन करता है। हर समय बच्चे बस टीवी या मोबाईल मे कार्टून चला के बैठ जाते हैं और अक्सर पेरेंट्स को बच्चों का इतना कार्टून देखना पसंद नहीं भी होता है। लेकिन कार्टून से ऐसी कई बातें सीखी जा सकती हैं जो ज़िंदगी मे काफी काम आ सकती हैं। 

Advertisment

बच्चों के कार्टून से सीखें यह जरूरी बातें 

1. Doraemon 

डोरिमोन एक ऐसा कार्टून है जहाँ डोरिमोन नाम का एक रोबोट भविष्य से नोबिता नाम के एक बच्चे की मदद करने आता है और वह उसका बहुत अच्छा दोस्त बन जाता है। जब भी नोबिता को कोई भी परेशान करता है तो डोरिमोन उसको कोई भी तरह का गैजिट दे कर मदद करता है। इस कार्टून से हम काफी कुछ सीखते हैं जैसे यहाँ टेक्नॉलजी का काफी प्रयोग किया गया है और इससे हमे यह समझ आता है कि अगर टेक्नॉलजीका का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारे ज़िंदगी मे काफी काम आता है और काफी मदद करता है और अगर उसका गलत इस्तेमाल करे तो नुकसान भुगतना पड़ सकता है। यहाँ दोस्ती को भी काफी बेहतरीन तरीके से दर्शाया है। दोस्त के बिना ज़िंदगी अधूरी है और दोस्तों के साथ एक खास रिश्ता होता है जो कई रिश्ते से ज्यादा स्पेशल होता है। 

Advertisment

2. Shinchan 

शीनचेन कार्टून मे एक 5 साल का बच्चा है जो काफी जिंदा दिल का है लेकिन काफी बदमाश भी है। इस कार्टून से हमे यह सीख मिलती है की हमे हमारी ज़िंदगी खुलके जीनी चाहिए जैसे इस कार्टून मे शीनचेन करता है। कोई भी समस्या हो जाए हमे कभी ज्यादा सिरियस हो कर दिमाग मे नहीं बैठा लेना है बल्कि हर तरह की समस्या को आराम से और शांति से ठीक करना है। इसमे यह भी दिखाया है की किस तरह से शीनचेन अपने परिवार और दोस्तों की मदद करता है और जब भी उन्हे जरूरत होती है वह हमेशा उनके साथ रहता है। साथ ही वह अपने ईमोशन को लोगों को दिखाने से पीछे नहीं हटता है। अक्सर हम लोगों के सामने अपने ईमोशन छुपा लेते है क्योंकि हम उसे दिखा नहीं पाते है लेकिन शीनचेन ऐसा नहीं है। 

3. Mr. Bean 

Advertisment

मिस्टर बीन तो आप सब ने देखा ही होगा जिसमे एक इंसान जिसका नाम मिस्टर बीन है और उसका दोस्त उसका टेडी है। इससे हम यह सीखते है की मिस्टर बीन की तरह हमे हर छोटी चीज मे खुशी ढूंढ लेनी चाहिए। अक्सर जब इंसान को कुछ मिलता है तो उसे और पाने की इच्छा होती है और जो मिला है उससे कभी खुश नहीं रहता है। हमे अपने ज़िंदगी मे हर छोटी चीज मे खुशी ढूंढनी चाहिए। आपने देखा होगा की किस तरह मिस्टर बीन हमेशा कुछ अलग सोचता है जो आम लोगों से काफी अलग होता है। आपको भी लोगों से कुछ अलग और हट के सोचना चाहिए। जरूरी नहीं है की आप लोगों के तरह ही करे कभी कभी अलग होना भी काफी अच्छा होता है। 

4. Oswald 

ओसवाल्ड एक ऑक्टोपस का कार्टून है जो अपने दोस्त कुत्ता के साथ रहता है। आपने देखा होगा की ओसवाल्ड काफी अच्छा है जो हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहता है और जब उसके दोस्त को उसकी जरूरत होती है तो वो हमेशा साथ रहता है। हमे भी लोगों की मदद करना चाहिए जब भी किसी को हमारी जरूरत हो तो हमेशा उनके साथ रहना चाहिए। साथ ही कभी किसी से झूट नहीं बोलना चाहिए और हमेशा सच्चाई के साथ खड़े रहना चाहिए। 

5. Dora The Explorer 

यह कार्टून मे डोरा नाम की लड़की है जो अपने दोस्त के साथ किसी भी जगह पहुँचने के लिए मेप लेकर निकलती है। हम इस कार्टून से यह सीखते है की ज़िंदगी मे सच्चे दोस्त की क्या अहमियत होती है। उनके बिना ज़िंदगी मे कोई मज़ा नहीं है। साथ ही कुछ सीखना कभी बोरिंग नहीं होता बल्कि इसे काफी इन्टरेसटिंग तरीके से भी सीख सकते है। आपने डोरा को हमेशा कॉन्फिडेंट और पाज़िटिव देखा होगा। जब भी उसके रास्ते मे कोई भी तरह की समस्या आ जाती थी वह हार नहीं मानती बल्कि बिना डरे उसका सामना करती है और हमेशा कॉन्फिडेंट रहती है। 

Cartoon Doraemon Shinchan Mr. Bean
Advertisment