How You Can Become Friends With Your Kids? : आज के ज़माने में अपने बच्चों के दोस्त बनना पेरेंट्स के लिए ज़रूरी हो गया है। बच्चों को अच्छी चीज़ें सिखाने के लिए वो पुराना स्ट्रिक्ट पेरेंट्स वाला तरीका आउटडेटिड हो चूका है। बच्चों के दोस्त बनने के लिए आपको कुछ ख़ास करना पड़ेगा।
अगर बनना चाहते हैं अपने बच्चे के दोस्त तो करें यह 5 काम
आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं इन्हें मार-कुटाई से चीज़ें कम और प्यार से ज़्यादा समझ आती हैं। उन्हें अच्छी आदतें ऐसे सिखाई जाएँ कि बच्चे समझ भी जाएँ, आपकी इज़्ज़त भी करें और मार-पीट या डराना-धमकाना भी न पड़े। आप बच्चे के दोस्त बनेंगे तो उनके गलत संगत में जाने के चांस कम होते हैं और वे आपसे हर तरह की बात भी शेयर कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अपने बच्चे के दोस्त बन सकते हैं।
बच्चे के साथ कमिटमेंट करें
अपने बच्चे के दोस्त बनना चाहते हैं तो बच्चे के साथ लाइफटाइम की कमिटमेंट करें। उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि आप पूरी ज़िंदगी उनके साथ होंगे चाहे आप कहीं भी हों या किसी भी सिचुएशन हो। आप उन्हें ज़िंदगी में कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे उनकी ज़िंदगी में कुछ भी हो या कोई भी दौर आए।
उनके लिए अवेलेबल रहें
जब भी आपके बच्चे को आपकी ज़रूरत हो या आपसे कोई काम हो तो आप उनके लिए हमेशा अवेलेबल रहें। अगर आप कहीं बिज़ी भी हों तो उनकी बात को ज़रूर सुनें और उन्हें बताएं कि आप अभी किसी काम में मशरूफ हैं लेकिन फ्री होकर उनका काम ज़रूर करेंगे या उनकी बात ज़रूर सुनेंगे। ऐसे आपके बच्चे को आप पर भरोसा बढ़ेगा कि आप सच में उनके साथ हैं।
उनकी बात सुनें
आपके बच्चे की प्रॉब्लम्स आपके बचपन की प्रॉब्लम्स से अलग हो सकती हैं इसलिए उन्हें जज किये बगैर उनकी प्रॉब्लम का सोल्युशन देने की जगह पहले उनकी बात को सुनें। इससे वे आपको एक पैरेंट से ज़्यादा दोस्त के रूप में देखेंगे।
दोस्ती का हुनर सिखाएं
अपने बच्चे को दोस्त बनने के गुण सिखाएं। उन्हें बताएं कि एक दोस्त बनने के लिए क्या-क्या ज़रूरी है और कैसे हम अच्छे और सच्चे दोस्त बन सकते हैं। अगर कहीं वे कुछ भूलने लगें तो उन्हें याद दिलाएं कि वे आपके दोस्त हैं और दोस्ती में उनकी क्या रेस्पोंसिबिलिटी बनती है।
उनके रोल मॉडल बनें
आप को अपने बच्चे में अपने प्रति विश्वास भरने के लिए उनके रोल मॉडल बनना होगा। उनके लिए पॉजिटिव इंसान बने। उनके साथ बातचीत शुरू करें और घर के इलावा उनके स्कूल, ट्यूशन और उनके दोस्तों के बारे में भी बात करें। इससे वे आपसे धीरे-धीरे खुलेंगे और आपको अपने दोस्त के रूप में स्वीकार कर पाएंगे।
आपका बच्चा आप का दोस्त तभी बन पायेगा जब आप उनके साथ इजी रहेंगे और उनको छोटी-छोटी बात पर नहीं डाटेंगे। उनको भी सिखाएं कि हर बात पर सीरियस रहना ज़रूरी नहीं। इसी तरह से आपके बच्चे का मानसिक और शारीरक विकास अच्छे से हो पायेगा।