New Update
ज़िंदगी के इस खूबसूरत सफ़र में, कुछ लोग अकेले चलने का तय करते है। और कई इस सफ़र को अपने हमसफ़र के साथ पूरा करते है। ये ज़ाहीर-सी बात है कि कोई किसी को भी अपने साथ चलने को युही नहीं चुन लेता। हर किसी को अपने हमसफ़र में, कुछ तय गुणों की जरूरत होती ही है ताकि सफ़र में कोई परेशानी ना हो। और यदि कोई परेशानी आई भी, तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर उसका बड़ी आसानी-से सामना किया जा सकें।
अगर आप भी अपनी ज़िंदगी में, एक हमसफ़र चाहते है तो नीचे दिए 5 गुणों पर ज़रूर ध्यान दें। और इन्हे अपने व्यक्तित्व का हिस्सा जरूर बनाएँ।
यह 5 कुछ ऐसे गुण है, जो हर कोई अपने साथी में चाहता है। (Life Partner Select Kaise Kare)
पॉजिटिव विचार (positive thinking)
हर व्यक्ति अपने पार्टनर में यह गुण चाहता ही है। क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि उसके आस-पास किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हो, किन्हीं भी हालातों में। हर व्यक्ति को नकारात्मक स्वभाव के लोगों से दूर रहना ही पसंद होता है।
जरूरी नहीं कि ज़िंदगी में हमेशा सब कुछ अच्छा ही रहें। इसीलिए जब चीज़े हमारे सोच के अनुसार न जारी हो, तो सकारात्मकता और आशावादी सोच के साथ बढ़के ही ऐसे हालातों से निकला जा सकता है।
जब किसी से हमेशा के लिए रिश्ता जोड़ा जाता है, तो सबसे पहले उस इंसान की सोच परखी जाती है। इंसान यदि सकारात्मक होगा, तो इससे उसके पार्टनर और पूरे परिवार को किसी भी मुसीबत से निकलने के लिए हिम्मत मिलेगी। और आशावादी विचार से आप जीवन के हर अंधेरे से परे, रोशनी तलाश पाएंगे।
भरोसेमंद (trustworthy)
भरोसेमंड व्यक्ति, सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को लोगों का दिल जीतना बखूबी आता है। यदि आप किसी के भरोसेमंद बन पाते है, तो आप उस इंसान के सबसे करीब हो जाते है। और फिर जब बात, हमेशा के लिए किसी के साथ रहने की आती है, तो ये बेहद जरूरी हो जाता है कि दोनों व्यक्तियों के बीच, एक-दूसरे को लेकर भरोसा हो। और स्वाभाविक बात है, कि यह भरोसा सिर्फ तब ही आ सकता है, जब अगला व्यक्ति भरोसे के लायक हो और समझदार हो।
जिस व्यक्ति पर भरोसा होगा, उसी के साथ ज़िंदगी बिताने का मन भी करेगा।
विनम्र (humble)
यदि कोई व्यक्ति अपने सामने वाले के लिए बेहद कड़वा होगा, तो ज़ाहिर है कि वो किसी को पसंद नहीं आएगा। इसीलिए विनम्रता के भाव, बेहद जरूरी होते है।
जब भी आप किसी से बात करते है, तो आपके शब्दों से आपके भावों का साफ पता चलता है। और यदि आप विनम्र होंगे तो आप हर किसी की पहली चॉइस, आसानी से बन जाएंगे।
कॉन्फिडेंट (confident)
कौन नहीं चाहेगा कि उसका पार्टनर कॉन्फिडेंट हो। आत्मविश्वास, हमारे व्यक्तित्व की एक बहुत मजबूत कड़ी होती है। कोई भी व्यक्ति, अपने सामने वाले को इसी एक कड़ी के अनुसार समझने की कोशिश करता है।
किसी का व्यक्तित्व यदि बेहद डल होगा, तो कोई भी उससे बात करने से बचेगा। इसीलिए अपने अंदर आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी होता है, इससे व्यक्तित्व बेहद आकर्षक बन जाता है। और हर कोई ऐसे व्यक्तित्व के इंसान से, अपने संबंध बढ़ाना पसंद करता है।
खुशमिजाज़ (happy-go-lucky)
हमेशा खुश रहने वाले व्यक्ति की ओर सबसे अधिक लोग आकर्षित होते है। और हर कोई चाहता है कि ऐसे लोग हमेशा उनकी ज़िंदगी में रहें।
हम अगले इंसान के आगे जितना दुखी रहेंगे, उतना ही हम लोगों से दूर होते जाएंगे। हर इंसान की ज़िंदगी मे दुख होता है, ऐसा कोई नहीं जिसके लिए सब कुछ हर वक्त अच्छा रहता होगा। मगर आप यदि हर वक्त ही अपने दुखों मे डूबे रहोगे, तो आप अपने आस-पास के लोगों का भी मूड खराब कर दोगे। और लोग ऐसे लोगों से हमेशा ही बचना चाहते है।
खुश रहना एक थेरेपी है, और खुशमिजाज़ लोग थेरेपिस्ट।
पढ़िए : जानिए क्यों ज़रूरी है पार्टनर के साथ – ‘पीरियड्स पर चर्चा’